शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है. इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के तत्वाधान में शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक किया गया. जहां एक रथ भी निकाली गई, जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करेगी. इस रैली के माध्यम से लोगों की मतदान से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा.
जिला पदाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी:वहीं, जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस दौरान 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' के नारे लगाए गए. बता दें कि इस मतदाता जागरूकता रैली में डीएम पंकज कुमार, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सहित वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी समेत कई सरकारी कर्मी मौजूद रहे.
"साल 2009 से ही हमारा उद्देश्य है कि हम भारत के निर्वाचकों को वोट के प्रति सजग करें और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी दें. हम लोग लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं." - पंकज कुमार, जिला पदाधिकारी
इस जगहों से होकर गुजरेगा रथ: बता दें कि शिवहर मतदाता जागरूकता रथ जिले के विभिन्न गांवों तक जाएगी. जहां वोटरों से मतदान करने की अपील की जाएगी. साथ ही उन्हें उनके अधिकार के बारे में भी बताया जाएगा. रथ जिले के जीरो माइल चौक होते हुए पिपराही रोड से जिले के विभिन्न गांव जिसमें खैरवा दर्प, विशुनपुर समेत अन्य गांव शामिल है, उनका भ्रमण करेगी. इस रथ में लगाए गए पोस्टर मतदाताओं को जागरूक कर रही है. साथ ही इसके माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, ईवीएम चलाने, मतदान का महत्व आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, रंगोली बनाकर महिलाओं को किया गया जागरूक