धमतरी:धमतरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने अनोखे तरीके से मतदाताओं से वोट की अपील की है. इन महिलाओं ने मेहंदी लगाकर और सलाद सजाकर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक की हैं. इस दौरान इन महिलाओं ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है. इस बार भी धमतरी जिला मतदान में सबसे आगे रहेगा.
मेहंदी लगाकर और सलाद सजाकर लोगों को कर रहे जागरूक:दरअसल, जिले रिसाई पारा के नेहरू स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मेहंदी, सलाद के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया. यहां महिलाएं एक दूसरे के हाथों पर वोट लिखकर मतदान के लिए प्रेरित की. साथ ही सलाद सजाकर लोगों को जागरूक किया. शुक्रवार को रिसाईपारा पश्चिम में आंगनबाड़ी केंद्र में 11 वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जमा हुई. यहां इन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला ने बताया कि, "मतदान करना सबका अधिकार है. मतदान अवश्य करना चाहिए."