मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वैसे मतदान केंद्र जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बहुत ही कम रहे, वैसे जगह को चिन्हित करते हुए मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें वोट के अधिकार और वोट के प्रति रुचि जगाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक यह लगातार निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.
मतदाओं के बीच जागरूकता: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में पीपला और विनेका पाली मतदान केंद्र पर वोट का प्रतिशत महज 19.37 प्रतिशत रहा है. ऐसे में इन क्षेत्रों में जा जाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर वहां के फर्स्ट वोटर और वृद्ध मतदाताओं के बीच उन्हें जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी सीडीपीओ अर्चना कुमारी गांव गांव में जाकर उन युवा और वृद्ध मतदाताओं के बीच उन्हें न केवल जागरुक कर रहे हैं बल्कि उन्हें वोट के अधिकार के प्रति अवगत करा रहे हैं.
"मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वैसे मतदान क्षेत्र जहां पर पिछले साल कम वोट प्रतिशत मतदान हुए था उस जगह पर जा जाकर मतदाता जागरूकता अभियान का काम किया जा रहा है."- अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, मसौढ़ी