बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव में चला जागरुकता अभियान, जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिया निर्देश - Voter Awareness Campaign In Patna - VOTER AWARENESS CAMPAIGN IN PATNA

Lok Sabha Elections: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 2:35 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वैसे मतदान केंद्र जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बहुत ही कम रहे, वैसे जगह को चिन्हित करते हुए मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें वोट के अधिकार और वोट के प्रति रुचि जगाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक यह लगातार निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.

मतदाओं के बीच जागरूकता: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में पीपला और विनेका पाली मतदान केंद्र पर वोट का प्रतिशत महज 19.37 प्रतिशत रहा है. ऐसे में इन क्षेत्रों में जा जाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर वहां के फर्स्ट वोटर और वृद्ध मतदाताओं के बीच उन्हें जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी सीडीपीओ अर्चना कुमारी गांव गांव में जाकर उन युवा और वृद्ध मतदाताओं के बीच उन्हें न केवल जागरुक कर रहे हैं बल्कि उन्हें वोट के अधिकार के प्रति अवगत करा रहे हैं.

"मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वैसे मतदान क्षेत्र जहां पर पिछले साल कम वोट प्रतिशत मतदान हुए था उस जगह पर जा जाकर मतदाता जागरूकता अभियान का काम किया जा रहा है."- अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, मसौढ़ी

यहां हैं 84834 युवा मतदाता: सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के आदेश अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एक तरफ जहां मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवा मतदाताओं और वृद्ध मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उन्हें खास तौर पर वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 3, 93,464 कुल मतदाता हैं, जहां पर 84834 युवा मतदाता हैं, वहीं 8339, 80 वर्ष के वृद्ध मतदाता भी हैं.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी: पूरे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में दो ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर पिछले साल महज 19.37% ही मतदान का प्रतिशत रहा है. जिसमें पीपला बूथ नंबर 186 और विनेका गांव जहां 33.37 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. इसके अलावा थलपुरा और लहरा गांव में वोट का बहिष्कार भी हुआ था. ऐसे में निर्वाचन विभाग के निर्देशन अनुसार ऐसे ऐसे गांव को चिन्हित कर वृहद पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

"मतदान के दिन हम सभी गांव में महिलाओं को जागरुक कर रहे हैं कि सबसे पहले हम सभी लोग मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लगाकर वोट देंगे. मतदान के बाद ही जलपान करेंगे."-सरस्वती देवी, मतदाता

पढ़ें-मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक, मतदान केंद्र वेरिफिकेशन को दिये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details