दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, सीएम आतिशी ने किया दावा

-मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप -कहा- दिल्ली में लोगों के काटे जा रहे हैं वोट

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी का कहना है कि दिल्ली में ऐसे मतदाताओं का नाम काटने का षड्यंत्र किया गया है जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं. आरोप है कि इसी षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को 29 एसडीएम के तबादले किए गए थे.

विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने का आरोप:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार बहुत बड़ी साजिश रच रही है. चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए लोकतंत्र का हनन कर रही है. केंद्र सरकार दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. यह स्टेप बाय स्टेप हो रहा एक षड्यंत्र है. इसमें 28 अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा निकाला गया आदेश जिसमें 29 एसडीएम को बदलने का आदेश दिया गया. इसके बाद उन्हें बड़े स्तर पर वोट काटने के आदेश दिए जाते हैं.

भाजपा पर वोट काटने का आरोप:आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कई बूथ लेवल ऑफिसर ने हमसे संपर्क किया और बताया कि उन पर वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है. एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिनके अंदर सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाले हर एईआरओ को 20,000 वोटों की लिस्ट दी है, जिनका वोट काटने को कहा गया है. जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं उनकी लिस्ट बनाई गई है. पार्टी के माध्यम से केंद्र सरकार को यह लिस्ट दी गई है और केंद्र सरकार द्वारा अफसर पर दबाव बनाकर वोट कटवाने का काम किया जा रहा है. एक एसडीएम ने अपने सब बूथ ऑफिसर को बुलाकर कहा कि केंद्र सरकार पार्टी के माध्यम से कुछ वोटर लिस्ट देंगे. उन नामों को वोटर लिस्ट से हटाना है.

ऑफिसर को दी जा रही है धमकी: आतिशी ने कहा कि भाजपा ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि उन्हें ये पता है कि केंद्र सरकार का गलत इस्तेमाल करने के अलावा चुनाव जीतने का कोई और रास्ता नहीं है. दिल्ली वालों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. मैं आज दिल्ली के सभी डीएम एसडीएम एईआरओ और बबीएलओ से कहना चाहती हूं कि मुझे पता है कि आप लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है. अगर आपके केंद्र सरकार की नहीं मानेंगे तो आपके करियर पर तलवार गिर जाएगी लेकिन मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि कोई भी ऑफिसर गलत तरीके से वोट काटने को न कहे, नई वोट बनाने से मना करें तो आप उनकी रेकॉर्डिंग कर लें और हम उनपर कार्रवाई करेंगे.

वोट काटना देश के लोकतंत्र का हनन:सीएम ने कहा कि अगर बड़े स्तर पर वोट काटे जाते हैं तो यह हमारे देश के लोकतंत्र का हनन है. देश का लोकतंत्र और संविधान किसी भी पार्टी से बड़ा नहीं है. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को ये कहना चाहती हूं कि इस देश का लोकतंत्र बहुत मजबूत है इस देश में लोकतंत्र को बचाने वाले बहुत लोग हैं. इस देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश ना करें.

यह भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details