नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी का कहना है कि दिल्ली में ऐसे मतदाताओं का नाम काटने का षड्यंत्र किया गया है जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं. आरोप है कि इसी षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को 29 एसडीएम के तबादले किए गए थे.
विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने का आरोप:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार बहुत बड़ी साजिश रच रही है. चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए लोकतंत्र का हनन कर रही है. केंद्र सरकार दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. यह स्टेप बाय स्टेप हो रहा एक षड्यंत्र है. इसमें 28 अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा निकाला गया आदेश जिसमें 29 एसडीएम को बदलने का आदेश दिया गया. इसके बाद उन्हें बड़े स्तर पर वोट काटने के आदेश दिए जाते हैं.
भाजपा पर वोट काटने का आरोप:आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कई बूथ लेवल ऑफिसर ने हमसे संपर्क किया और बताया कि उन पर वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है. एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिनके अंदर सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाले हर एईआरओ को 20,000 वोटों की लिस्ट दी है, जिनका वोट काटने को कहा गया है. जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं उनकी लिस्ट बनाई गई है. पार्टी के माध्यम से केंद्र सरकार को यह लिस्ट दी गई है और केंद्र सरकार द्वारा अफसर पर दबाव बनाकर वोट कटवाने का काम किया जा रहा है. एक एसडीएम ने अपने सब बूथ ऑफिसर को बुलाकर कहा कि केंद्र सरकार पार्टी के माध्यम से कुछ वोटर लिस्ट देंगे. उन नामों को वोटर लिस्ट से हटाना है.