ETV Bharat / state

Delhi Weather : दिल्ली में प्रदूषण से नहीं कोई राहत, कंपकंपाती ठंड ने दे दी दस्तक - DELHI WEATHER AND AQI TODAY

दिल्ली में ठंड के साथ-साथ वायु गुणवत्ता में गिरावट, कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहा, सुबह 7:30 बजे तक AQI 349 अंक पर पहुंचा.

Etv Bharat
दिल्ली में कंपकंपाती ठंड ने दी दस्तक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 8:32 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में शीतलहर का प्रभाव बढ़ने लगा है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, ठंड का एहसास दिन के समय भी होने लगा है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत के लोगों को इस मौसम के लिए तैयार रहना होगा.

दिल्ली की ठंडी रात: 29 नवंबर को दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जब अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया. यह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि शनिवार को हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है, जबकि तापमान क्रमशः 26 डिग्री और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

आगले सात दिनों का मौसम
आगले सात दिनों का मौसम (IMD)

वायु गुणवत्ता सूचकांक: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे तक राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 अंक पर पहुंचा हुआ था. अन्य शहरों की बात करें तो, फरीदाबाद में AQI 189, गुरुग्राम में 286, गाजियाबाद में 250, ग्रेटर नोएडा में 287 और नोएडा में 269 अंक पर रजिस्टर किया गया है.

गंभीर स्तर के AQI वाले क्षेत्र

दिल्ली के चार इलाकों में AQI 400 से ऊपर के स्तर पर पहुंच गया है. ये इलाके हैं बवाना (404), जहांगीरपुरी (403), मुंडका (409) और शादीपुर (411). इन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता इतनी खराब है कि यह स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों में.

दिल्ली के अन्य कई इलाकों में भी AQI का स्तर 300 से ऊपर बना हुआ है, जैसे कि:

  • अलीपुर: 351
  • आनंद विहार: 375
  • अशोक विहार: 372
  • बुराड़ी क्रॉसिंग: 346
  • चांदनी चौक: 324
  • मथुरा रोड: 313
  • डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज: 369
  • DTU: 374
  • द्वारका सेक्टर 8: 368
  • आईजीआई एयरपोर्ट: 338

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ड्रोन से पानी का छिड़काव प्रोजेक्ट हुआ फेल, हवाओं ने दिलाई प्रदूषण से राहत

यह भी पढ़ें- NCR में दिव्यांगों के लिए BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहनों पर राहत

नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में शीतलहर का प्रभाव बढ़ने लगा है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, ठंड का एहसास दिन के समय भी होने लगा है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत के लोगों को इस मौसम के लिए तैयार रहना होगा.

दिल्ली की ठंडी रात: 29 नवंबर को दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जब अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया. यह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि शनिवार को हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है, जबकि तापमान क्रमशः 26 डिग्री और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

आगले सात दिनों का मौसम
आगले सात दिनों का मौसम (IMD)

वायु गुणवत्ता सूचकांक: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे तक राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 अंक पर पहुंचा हुआ था. अन्य शहरों की बात करें तो, फरीदाबाद में AQI 189, गुरुग्राम में 286, गाजियाबाद में 250, ग्रेटर नोएडा में 287 और नोएडा में 269 अंक पर रजिस्टर किया गया है.

गंभीर स्तर के AQI वाले क्षेत्र

दिल्ली के चार इलाकों में AQI 400 से ऊपर के स्तर पर पहुंच गया है. ये इलाके हैं बवाना (404), जहांगीरपुरी (403), मुंडका (409) और शादीपुर (411). इन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता इतनी खराब है कि यह स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों में.

दिल्ली के अन्य कई इलाकों में भी AQI का स्तर 300 से ऊपर बना हुआ है, जैसे कि:

  • अलीपुर: 351
  • आनंद विहार: 375
  • अशोक विहार: 372
  • बुराड़ी क्रॉसिंग: 346
  • चांदनी चौक: 324
  • मथुरा रोड: 313
  • डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज: 369
  • DTU: 374
  • द्वारका सेक्टर 8: 368
  • आईजीआई एयरपोर्ट: 338

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ड्रोन से पानी का छिड़काव प्रोजेक्ट हुआ फेल, हवाओं ने दिलाई प्रदूषण से राहत

यह भी पढ़ें- NCR में दिव्यांगों के लिए BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहनों पर राहत

Last Updated : Nov 30, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.