पटना : बिहार में नवरात्र की धूम है. पटना में दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. अलग-अलग थीम पर लाखों की लागत से ये पंडाल अथक परिश्रम से तैयार किए गए हैं. नवरात्र में लोग पंडाल में मां शेरावाली के दर्शन करते हैं और पंडाल घूमने निकलते हैं.
पटना के पूजा पंडाल: पंडालों की चमक-दमक लोगों को खूब आकर्षित करती है. इन पूजा पंडालों के पास सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ सी लग जाती है. पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर कोलकाता के काली पूजा पंडाल की आकृति तैयार की गई है.
थीम पर सजे पूजा पंडाल: जबकि डाक बंगला चौराहा पर प्रसिद्ध मीनाक्षी टेंपल की आकृति तैयार की गई है. राजा बाजार बेली रोड में बर्फीले पहाड़ की आकृति तैयार की गई है जिस पर शिवजी विराजमान हैं. पंडाल के नीचे माता की भव्य प्रतिमा है.
बेली रोड दुर्गा पूजा पंडाल : दुर्गा आश्रम बेली रोड पर हिमालय पर्वत के आकार का भव्य पंडाल तैयार किया गया है. मुख्य द्वार के शिखर पर भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग है और उसके ठीक ऊपर शंकर जी की प्रतिमा है. गेट से अंदर प्रवेश लेते ही भव्य माता की मूर्ति है. लोग यहां दर्शन कर पंडाल की सुंदरता और बनावट की चर्चा कर रहे हैं.