नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों की उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं भाजपा ने अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने जब पहले 32 प्रत्याशी घोषित किए तो ऐसा लगा की वह बहुत सोच कर आगे बढ़ रहे हैं और अपनी सरकार की एंटी इनकम्बेंसी की जिम्मा विधायकों पर डाल रहे हैं. पर अब जो उनकी चौथी उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई है, उसने साफ कर दिया कि पहली तीन लिस्ट में वही विधायक आऊट हुए, जो पार्टी से सौदेबाजी नहीं कर पाए.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा झुकी झोपड़ी वाले केजरीवाल के कुशासन से तरसत हैं (ETV Bharat)
दुशासन कुशासन का चेहरा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस संदर्भ में केजरीवाल के जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि का ब्यान साफ करता है कि केजरीवाल के चुनाव सर्वे अंत में पैसे के हाथों बिक जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो लिस्ट आई है उससे साफ है कि अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर नरेश बालयान, आराजक संजीव झा, भ्रष्ट अमानतुल्लाह खान, महिला उत्पीड़क सोमनाथ भारती, चुनाव टिकट विक्रेता अखिलेश त्रिपाठी, जल माफिया दिनेश मोहनिया के साथ मुसलमानों की कुरान की बेअदबी के दोषी नरेश यादव को पुरस्कृत किया. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि केजरीवाल कल भी दुशासन कुशासन का चेहरा थे और कल भी रहेंगे. साथ ही सचदेवा ने आप की लिस्ट को जमानती अपराधियों की लिस्ट बताया है. उन्होंने कहा कि पूरी लिस्ट ऐसा लग रहा है जैसे अरविंद केजरीवाल ने अपराधियों को नेता बना देने का काम किया है.
झुग्गी बस्ती में खेला खेल
बता दें कि इससे पहले शाहदरा जिला के झिलमिल की झुग्गी बस्ती में रात्रि प्रवास पर पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा बच्चों के साथ कैरम बोर्ड और लूडो खेलते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग अरविंद केजरीवाल के कुशासन से त्रस्त है. झुग्गी में गंदा पानी आ रहा है. साथ ही बढ़े हुए बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. जितने वादे केजरीवाल करते हैं उनका खोखलापन यहां दिखाई दे रहा है. इनके जीवन स्तर को सुगम और सुधारने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.