ETV Bharat / state

संजय सिंह ने बीजेपी के अधूरे वादों पर साधा निशाना, जारी की ' बीजेपी की उपलब्धियां' नाम की किताब - BOOK ACHIEVEMENTS OF BJP

AAP द्वारा बीजेपी की उपलब्धियां' नाम से एक किताब जारी की गई जिसमें बीजेपी के पिछले 10 वर्षों की असफलताओं का जिक्र किया गया.

संजय सिंह ने बीजेपी के अधूरे वादों पर साधा निशाना
संजय सिंह ने बीजेपी के अधूरे वादों पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली में बीजेपी की उपलब्धियां नाम से एक किताब जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और उनकी सरकार की नीतियों की आलोचना की गई है. साथ ही उनके अधूरे वादों के बारे में बताया गया है.

संजय सिंह ने कहा कि 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई. 1951 में जनसंघ बना और 1980 में बीजेपी का गठन हुआ. इसके बाद कई राज्यों और देश में बीजेपी की सरकार रही. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली, और जनता से बड़े-बड़े वादे किए. उन्होंने कहा था कि हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, किसानों को उनकी फसलों का दोगुना दाम मिलेगा और हर व्यक्ति को पक्का मकान मिलेगा.

"भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया": संजय सिंह ने सवाल उठाया कि क्या वाकई जनता से किए गए ये वादे पूरे हुए हैं. क्या हर खाते में 15 लाख रुपए पहुंचे? क्या हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी गईं? क्या पेट्रोल 50 और डीजल 40 रुपए का हुआ? क्या किसानों को उनकी फसलों का दोगुना दाम मिला? ये सारे वादे केवल चुनावी जुमले साबित हुए.

"भाजपा नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है": संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के वादों की हकीकत जनता के सामने लाने के लिए यह किताब जारी की गई है. उन्होंने दावा किया कि इसमें बीजेपी के हर वादे और उनकी हकीकत को विस्तार से लिखा गया है. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और किसानों की समस्याओं के बावजूद बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है.

"यह किताब बीजेपी की असफलताओं का दस्तावेज": संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने 18 घंटे काम करने का दावा किया, लेकिन उनकी नीतियां पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने तक सीमित रहीं. देश के गरीब, किसान और नौजवान अब भी संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के ऐतिहासिक संदर्भों पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी के नेताओं का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का समर्थन करने का रहा है. संजय सिंह ने जनता से अपील की है कि वे इस किताब को पढ़ें और बीजेपी की नीतियों और वादों की सच्चाई को समझें. उन्होंने कहा कि यह किताब बीजेपी के पिछले 10 वर्षों की असफलताओं का दस्तावेज है.

संजय सिंह का बीजेपी पर तीखा हमला: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन्ना की पार्टी मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाने वाले और आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों का साथ देने वाले बीजेपी के पुरखे देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बिना बुलाए नवाज शरीफ के बर्थडे पर गए और पठानकोट में शहीदों की जांच पाकिस्तान से कराई. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का इतिहास गद्दारी से भरा है और देशभक्ति की आड़ में जनता को गुमराह किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली में बीजेपी की उपलब्धियां नाम से एक किताब जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और उनकी सरकार की नीतियों की आलोचना की गई है. साथ ही उनके अधूरे वादों के बारे में बताया गया है.

संजय सिंह ने कहा कि 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई. 1951 में जनसंघ बना और 1980 में बीजेपी का गठन हुआ. इसके बाद कई राज्यों और देश में बीजेपी की सरकार रही. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली, और जनता से बड़े-बड़े वादे किए. उन्होंने कहा था कि हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, किसानों को उनकी फसलों का दोगुना दाम मिलेगा और हर व्यक्ति को पक्का मकान मिलेगा.

"भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया": संजय सिंह ने सवाल उठाया कि क्या वाकई जनता से किए गए ये वादे पूरे हुए हैं. क्या हर खाते में 15 लाख रुपए पहुंचे? क्या हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी गईं? क्या पेट्रोल 50 और डीजल 40 रुपए का हुआ? क्या किसानों को उनकी फसलों का दोगुना दाम मिला? ये सारे वादे केवल चुनावी जुमले साबित हुए.

"भाजपा नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है": संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के वादों की हकीकत जनता के सामने लाने के लिए यह किताब जारी की गई है. उन्होंने दावा किया कि इसमें बीजेपी के हर वादे और उनकी हकीकत को विस्तार से लिखा गया है. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और किसानों की समस्याओं के बावजूद बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है.

"यह किताब बीजेपी की असफलताओं का दस्तावेज": संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने 18 घंटे काम करने का दावा किया, लेकिन उनकी नीतियां पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने तक सीमित रहीं. देश के गरीब, किसान और नौजवान अब भी संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के ऐतिहासिक संदर्भों पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी के नेताओं का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का समर्थन करने का रहा है. संजय सिंह ने जनता से अपील की है कि वे इस किताब को पढ़ें और बीजेपी की नीतियों और वादों की सच्चाई को समझें. उन्होंने कहा कि यह किताब बीजेपी के पिछले 10 वर्षों की असफलताओं का दस्तावेज है.

संजय सिंह का बीजेपी पर तीखा हमला: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन्ना की पार्टी मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाने वाले और आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों का साथ देने वाले बीजेपी के पुरखे देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बिना बुलाए नवाज शरीफ के बर्थडे पर गए और पठानकोट में शहीदों की जांच पाकिस्तान से कराई. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का इतिहास गद्दारी से भरा है और देशभक्ति की आड़ में जनता को गुमराह किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.