नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा में श्रेय लूटने की लड़ाई है. एक दूसरे के कामों की तारीफ बटोरने की होड़ मची हुई है.
दिल्ली के लोगों के लिए हजारों मकान खाली पड़े हुए हैं, जिनकी हालत गुजरते वक्त के साथ बत्तर हो गई है. सैंकड़ो मकान ढहने की कगार पर आ गए हैं. लेकिन उन मकानों को आवंटित नहीं किया जा रहा है. क्योंकि तमाम मकान कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा बनवाए गए थे, ऐसे में कहीं कांग्रेस को श्रेय मिल जाए सिर्फ इस वजह से हजारों मकान को आवंटित नहीं किया गया है.
Live Press Briefing by Sh Rajeev Shukla Ji Former Cabinet Minister and MP at DPCC Office. https://t.co/5dB3zhzsHg
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 20, 2025
शीला सरकार ने करीब 52 हजार फ्लैट गरीबों के लिए बनाए थे: राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने जवाहरलाल शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत दिल्ली सरकार के साथ अनुबंध करके दिल्ली के 14 अलग-अलग स्थान पर 52 हजार 344 फ्लैट गरीबों के लिए बनाने का अनुबंध किया था. जिसकी लागत 2415.82 करोड़ निर्धारित की गई थी. फ्लैटों को बनाने का दायित्व DSIDC और DUSIB को दिया गया था. वर्षों पहले करीब 33 हजार फ्लैट का निर्माण पूर्ण हो चुका था. जिसमें से केवल 4800 फ्लैट गरीबों को दिए गई. शुक्ला ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा तीस हजार से अधिक घर जो की अलॉटमेंट के लिए बिल्कुल तैयार थे उसे भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई के कारण किसी को अलॉट नहीं किया गया. करीब 16000 फ्लैट जो की निर्माण अधीन थे वह भी अब खस्ता हालत में पहुंच गए हैं.
AAP और भाजपा के बीच लड़ाई से दिल्लीवासियों को नुकसान: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा आम आदमी पार्टी और भाजपा की लड़ाई ने दिल्ली की जनता को नुकसान पहुंचा है. शुक्ला ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2020 में एक सर्कुलर जारी करते हुए निर्मित फ्लैटस् को अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत प्रवासी और गरीबों को दिए जाएं. जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की पुनर्वास नीति के तहत जोगी झोपड़ी को देने की बात पर अड़ी रही.
दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनना तय: राजीव शुक्ला ने कहा बीते 10 सालों से दिल्ली का हक भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई की भेंट चढ़ रहा है, जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार के दौरान विकास कार्य हुए हैं. दिल्ली में आज जितना भी रोड इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई देता है सब शीला सरकार की देन है. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा को समझ चुकी है यही वजह है कि आने वाली 5 तारीख को दिल्ली की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.
राजीव शुक्ला ने आगे कहा,"देश में इस तरह का माहौल बन गया है कि चांद भी हम लेकर आए हैं 2014 से पहले चांद और सूरज भी नहीं था. यहां रेलवे स्टेशन थे ना जहाज थे और ना ही एयरपोर्ट थे, सब 2014 के बाद आया है. 2014 से पहले सब जंगल था. देश में माहौल बना दिया गया है कि सब काम 2014 के बाद हुआ है.
यह भी पढ़ें-
|