बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 साल के अद्वैत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हारमोनियम बजाते हुए देशभक्ति गीत को यूजर्स कर रहे हैं पसंद - INDEPENDENCE DAY 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Advait Shah Of Rohtas: सासाराम के रहने वाले 7 वर्षीय अद्वैत साह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह हारमोनियम बजा कर देशभक्ति गीत गाते नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद आ रहा है. यहां देखें अद्वैत का वायरल वीडियो.

Advait Shah Of Rohtas
सासाराम का अद्वैत साह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 2:17 PM IST

सासाराम का अद्वैत साह (ETV Bharat)

रोहतास: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन आपने कई तरह की प्रस्तुति और कार्यक्रम देखे होंगे लेकिन बिहार के सासाराम के साढ़े सात साल का अद्वैत साह हारमोनियम बजा कर देशभक्ति गीत गाता नजर आ रहा है, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हैं. अद्वैत जो अपने पुस्तक प्रेम के लिए चर्चा में रहता हैं, क्लासिकल अंदाज में हारमोनियम के धुन पर 'मेरे वतन के लोगों' गाते दिख रहे हैं.

सोशल वीडियो पर वायरल हुए अद्वैत: दअरसल खुद हारमोनियम बजाकर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत गाते हुए 7 वर्षीय अद्वैत साह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सासाराम के कंपनी सराय के रहने वाले अद्वैत लिटिल एंजेल प्ले स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई गीत भजन पहले से ही वायरल है, साथ ही वैदिक मंत्रों उच्चारण खासकर शिव तांडव जैसे कठिन स्रोतों का उच्चारण कर वे काफी लोकप्रिय है.

कई कठिन मंत्र हैं बखूबी याद :बता दें कि अद्वैत बचपन से ही वैदिक मंत्र का उच्चारण कर लोकप्रिय हो चुके हैं. चार साल के उम्र से ही वह शिव तांडव जैसे मंत्रों का उच्चारण कर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अब हारमोनियम बजाकर देशभक्ति गीत गाते हुए इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अद्वैत कहते हैं की पूजा पाठ को लेकर वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हैं. धीरे-धीरे उन्हें कई कठिन मंत्र कंठस्त हो गए हैं.

"वैदिक मंत्रों को सुनाता हूं और पूजा पाठ के दौरान मंत्रो का उच्चारण भी करता हूं. हारमोनियम बजाना अच्छा लगता है. जिस कारण हारमोनियम बजा कर गीत, भजन आदि गाता हूं."-अद्वैत साह, छात्र

पढ़ें-'वीरो की कुर्बानी नहीं जाने देंगे व्यर्थ', विधानसभा में नंदकिशोर यादव और परिषद में अवधेश नारायण सिंह ने किया झंडोत्तोलन - INDEPENDENCE DAY 2024

Last Updated : Aug 15, 2024, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details