पटनाःगंगा की लहरों पर तैरता क्रूज और क्रूज पर जीत की रणनीतियों को लेकर मंथन. भागलपुर में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनीने कुछ इसी खास अंदाज में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में वीआईपी के बिहार के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
'मेरा कर्म और धर्म है मछली मारना-बेचना':इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बैठक के दौरान मुकेश सहनी ने अपने सामने टेबल पर दो कतला मछलियों को भी रखा था. सहनी ने कहा कि "मेरे साथ मछली देख कर कई लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन मेरा कर्म और धर्म मछली बेचना, मछली मारना और मछली खाना है. मैं मछुआरा का बेटा हूं."
'निषाद आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी':बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि "लोकसभा चुनाव में भले ही हम एक भी सीट नहीं जीत पाए लेकिन वीआईपी के साथ-साथ महागठबंधन का भी वोट शेयर बढ़ा है, जो विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत है. निषाद आरक्षण की लड़ाई जारी है और जब तक बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण नहीं मिल जाता ये लड़ाई जारी रहेगी"