बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'75 साल के बुजुर्ग, जिनको 'हरे रामा, हरे कृष्णा' करना चाहिए, वे मांग रहे एक और मौका', मुकेश सहनी का PM मोदी पर हमला - Mukesh Sahani On PM Modi - MUKESH SAHANI ON PM MODI

VIP Chief Mukesh Sahani : लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बयान आसमान छू रहे हैं. रोज नए-नए शब्दों के साथ नेता मैदान में उतर रहे हैं. इसी में एक हैं मुकेश सहनी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि वह फिर से एक मौका मांग रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

MUKESH SAHANI Etv Bharat
MUKESH SAHANI Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 9:28 PM IST

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 75 साल के बुजुर्ग, जिनको 'हरे रामा, हरे कृष्णा' करना चाहिए, वे आज इस चुनाव में प्रधानमंत्री बनने का एक और मौका मांग रहे हैं. वीआईपी प्रमुख ने भाजपा को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाली राजनीतिक पार्टी करार दिया. कहा कि 2014 में लोगों को झांसा देकर सत्ता में आ गयी.

'तानाशाहों को सत्ता से हटाना है' : जमुई, गया और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने आरजेडी प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार बनने के बाद गरीब का बच्चा भी सिर उठाकर जी सकेगा. उन्होंने इस चुनाव की लड़ाई को आजादी की लड़ाई के समान बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को भगाया, हमें तानाशाहों को सत्ता से हटाना है.

''आज छात्र, युवा और किसान परेशान हैं. युवाओं को न नौकरी मिल रही है और न किसानों को उत्पादन की लागत. आज ये संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. आज यह सरकार आम लोगों की नहीं उद्योगपतियों के हक की बात करती है. सही अर्थों में यह सरकार गरीबों की नहीं अडानी और अम्बानी की है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

केन्द्रीय एजेंसियों का दिखाया जाता है डर : मुकेश सहनी ने कहा कि पहले प्रखंड के अधिकारियों को धमकी देकर रिश्वत लेने की बात सुनी जाती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री पहले ईडी, सीबीआई और आईटी से नोटिस दिलवाते हैं और फिर उससे चंदा लिया जाता है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे प्रधानमन्त्री को सत्ता में बनाये रखा जा सकता है.

''हमारे चार विधायक जीते थे, लेकिन भाजपा ने गरीब के बेटे को तोड़ने के लिए, झुकाने के लिए सभी विधायकों को खरीद लिया. सरकार से भी हटा दिया. हम हारने वाले नहीं, संघर्ष करने वाले है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

ये भी पढ़ें :-

'फ्लावर समझा है क्या, मैं फायर हूं', नए तेवर में दिख रहे 'सन ऑफ मल्लाह' - VIP Chief Mukesh Sahani

'देश की संपत्ति बेचकर कहा जा रहा है देश आगे बढ़ रहा है' बगहा में मुकेश सहनी का BJP पर निशाना - VIP Chief Mukesh Sahani

ABOUT THE AUTHOR

...view details