मोतिहारीः पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में चुनाव हो रहा है. जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. शनिवार को महागठबंधन की तरफ से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार डॉ. राजेश कुमार ने नामांकन पर्चा भरा. केसरिया के पुरैना स्थित अपने घर से बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर डॉ. राजेश निकले थे. पिपराकोठी से छतौनी होकर शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे.
भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशानाः समाहरणालय में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. नामांकन करने के बाद पत्रकारों ने बताया कि चंपारण की आवाम और चंपारण की जनता सड़क पर उतर चुकी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य क्या होने वाला है. चंपारण की जनता अपने जनप्रतिनिधि को पिछले 25 से 30 सालों से देख चुकी है और ऊब चुकी है. इसलिए यहां की जनता वीआईपी के पक्ष में मतदान करेगी.
"जो निवर्तमान सांसद हैं, वह अभिभावक हैं. बहुत थक चुके हैं. हम चाहेंगे कि वह आराम करें और हमें सेवा का मौका दें. वह 25-30 साल से सांसद हैं, लेकिन चंपारण की किसी समस्या को सदन में नहीं उठाया."- डॉ. राजेश कुशवाहा, VIP प्रत्याशी
जातीय समीकरण ध्वस्त हो जाएगाः राजेश कुशवाहा ने कहा कि चंपारण में आयुर्वेद कॉलेज बंद हो गया. यहां के जनप्रतिनिधि के चुप रहने से मेडिकल कॉलेज दूसरे जगह चला गया. यहां से भाजपा के सांसद के अलावा विधायक भी हैं. इस बार मोतिहारी के चुनाव में सभी जातीय समीकरण ध्वस्त हो जाएगा. सभी जाति धर्म के लोग मेरे साथ हैं. बतादें कि डॉ.राजेश कुमार का मुकाबला भाजपा के टिकट पर दसवीं बार चुनाव लड़ रहे राधामोहन सिंह के साथ है.