भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में शराब के नशे में गाली-गलौच का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए इस संघर्ष में एक दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गांव में तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
झील चौकी प्रभारी एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक और उसके साथी शराब के नशे में मधुबन रेवाड़ी के घर के बाहर गाली-गलौच कर रहे थे. जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.