झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विवादों में उलगुलान न्याय महारैली! जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला, रैली में मारपीट पर एफआईआर दर्ज - Ulgulan rally in controversy - ULGULAN RALLY IN CONTROVERSY

Violation of code of conduct case against JMM. रांची में उलगुलान न्याय महारैली विवादों में आ गयी है. इसको लेकर थाना में दो मामले दर्ज कराए गये हैं. एक मामला रैली में मारपीट को लेकर है और दूसरा मामला आदर्श आचार के उल्लंघन को लेकर दर्ज कराया गया है.

violation of code of conduct case against JMM on poster and FIR on assault in Ulgulan rally in Ranchi
रांची में उलगुलान रैली में मारपीट पर एफआईआर और पोस्टर पर जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 5:47 PM IST

रांची: रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में हुई मारपीट को लेकर धुर्वा थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं इस महारैली में बनाए गए पैंप्लेट और पोस्टर को लेकर जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.

जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उलगुलान न्याय महारैली के लिए जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर्स और पेंप्लेट्स छपवाए थे वो अचार संहिता के खिलाफ है. इसीलिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जेएमएम पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

रैली में मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज

वहीं रविवार को रांची में उलगुलान न्याय महारैली में चतरा के कार्यकर्ताओं के बीच में मारपीट और कुर्सी तोड़ने के आरोप में दो लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है. धुर्वा थाना से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि उलगुलान न्याय महारैली में जो मारपीट हुई, उसको लेकर चतरा के लोकसभा प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल नंद त्रिपाठी ने थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.

उलगुलान न्याय महारैली को लेकर दो अलग-अलग थाना में दो अलग अलग मामले दर्ज हुए हैं. धुर्वा थाना से मिली जानकारी के अनुसार रैली में मारपीट का मामला धुर्वा थाना में दर्ज कराया गया है. वहीं आचार संहिता से जुड़ा मामला रांची के कोतवाली थाना में दर्ज कराई गयी है. फिलहाल दोनों मामले पर पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही पूरे मसले पर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- उलगुलान रैली में कांग्रेसियों में आपसी झड़प पर बोले विधायक बिरंची नारायण, राज्य की जनता ने देख लिया इंडिया गठबंधन का चरित्र - Clash In Ulgulan Rally Ranchi

इसे भी पढ़ें- उलगुलान रैली को लेकर बीजेपी ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप - Allegations regarding Ulgulan rally

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन से जुड़ी सरहुल में निकाली झांकी को लेकर कार्रवाईः 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - FIR for Hemant Soren Tableau

ABOUT THE AUTHOR

...view details