झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में विंटेज क्लासिक कार और बाइक्स की लगी प्रदर्शनी, 100 साल पुरानी गाड़ियां रही आकर्षण का केंद्र - cars exhibition jamshedpur

Vintage classic cars and bikes exhibition. टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में विंटेज क्लासिक कार और बाइक्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में सैकड़ों साल पुरानी कारों और बाइकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. आयोजन समिति के एक सदस्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी को पुरानी तकनीक को जानने और समझने का मौका मिलता है.

Vintage classic cars and bikes exhibition
Vintage classic cars and bikes exhibition

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 8:44 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 8:58 AM IST

विंटेज क्लासिक कारों और बाइक्स की प्रदर्शनी

जमशेदपुर: शहर के बिष्टपुर गोपाल मैदान में पुरानी क्लासिक कारों और बाइक की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. संस्थापक दिवस से पहले टाटा स्टील की ओर से पुरानी क्लासिक कारों और बाइकों की तीसरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और झारखंड के कई जिलों से पुरानी कार और बाइक के शौकीन लोग अपने वाहनों के साथ शामिल हुए.

160 से ज्यादा गाड़ियां रहीं आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें कि झारखंड में इस तरह का आयोजन सिर्फ जमशेदपुर में किया जा रहा है. 160 से ज्यादा पुरानी कारें और दोपहिया वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस पल को यादगार बनाने के लिए लोग गाड़ियों के साथ सेल्फी ले रहे थे. प्रदर्शनी में प्रदर्शित 60 कारों में 1926 में बनी ऑस्टिन 7 आकर्षण का केंद्र रही.

वहीं द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1940 में टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित पैटर्न कैरियर एमके IV टैंक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. 1976 बॉबी राजदूत जीटीएस 175, 1972 जावा मोटरसाइकिल, 1938 में बनी हैंड गियर आर्मी बाइक, विभिन्न मॉडलों की अन्य बाइक, मोपेड और साइकिल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं.

आज की पीढ़ी के लिए यह ऐतिहासिक क्षण

टाटा स्टील की ओर से आयोजित आयोजन समिति के सदस्य सेवानिवृत्त कर्नल अरूप रतन बसु ने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए यह आयोजन एक ऐतिहासिक क्षण है जिसमें उन्हें पुराने वाहनों और तकनीक को समझने का मौका मिलता है. आजकल इन गाड़ियों को पुरानी फिल्मों में देखा जा सकता है. इन गाड़ियों को लॉन्ग ड्राइव पर नहीं ले जाया जा सकता. यह उन लोगों के लिए गर्व की बात है जिनके पास पुरानी विंटेज क्लासिक कारें और बाइक हैं.

यह भी पढ़ें:आम लोगों के लिए खोला गया राजभवन का उद्यान, सुंदर फूल और मिग- 21 विमान की प्रदर्शनी लोगों को कर रही आकर्षित

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में मेला सह कृषि प्रदर्शनी में उमड़ी लोगों की भीड़, उत्कृष्ट किसान हुए सम्मानित

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Last Updated : Feb 25, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details