जमशेदपुर: शहर के बिष्टपुर गोपाल मैदान में पुरानी क्लासिक कारों और बाइक की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. संस्थापक दिवस से पहले टाटा स्टील की ओर से पुरानी क्लासिक कारों और बाइकों की तीसरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और झारखंड के कई जिलों से पुरानी कार और बाइक के शौकीन लोग अपने वाहनों के साथ शामिल हुए.
160 से ज्यादा गाड़ियां रहीं आकर्षण का केंद्र
आपको बता दें कि झारखंड में इस तरह का आयोजन सिर्फ जमशेदपुर में किया जा रहा है. 160 से ज्यादा पुरानी कारें और दोपहिया वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस पल को यादगार बनाने के लिए लोग गाड़ियों के साथ सेल्फी ले रहे थे. प्रदर्शनी में प्रदर्शित 60 कारों में 1926 में बनी ऑस्टिन 7 आकर्षण का केंद्र रही.
वहीं द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1940 में टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित पैटर्न कैरियर एमके IV टैंक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. 1976 बॉबी राजदूत जीटीएस 175, 1972 जावा मोटरसाइकिल, 1938 में बनी हैंड गियर आर्मी बाइक, विभिन्न मॉडलों की अन्य बाइक, मोपेड और साइकिल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं.