ETV Bharat / state

बटाईदारी में बिहार के तस्कर कर रहे अफीम की खेती, पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासे होने के बाद एफआईआर दर्ज - POPPY CULTIVATION IN PALAMU

पलामू में भी पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बटाईदारी में बिहार के तस्कर शामिल हैं, पुलिस की कार्रवाई जारी.

Poppy cultivation in Palamu
पलामू में भी पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2024, 9:41 PM IST

पलामू: पूरे राज्य में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उसे नष्ट किया जा रहा है. पलामू में पोस्ता (अफीम) की खेती को नष्ट करने के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

बिहार के तस्कर बटाईदारी में पोस्ता की खेती कर रहे है. आमतौर पर धान, अरहर, गेहूं समेत कई फसलों की बटाईदारी पर खेती होती है. लेकिन पहली बार यह सामने आया है कि तस्कर बटाईदारी में पोस्ता की खेती कर रहे है.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिहरगंज के पथरा के इलाके में पोस्ता की खेती हो रही है. इसी सूचना के आलोक में हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया एवं तीन एकड़ में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है.

खेती नष्ट करने के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. 2022 के बाद पहली बार रैयती खेती पर पोस्ता की फसल लगाई गई थी. यहां पर पोस्ता की फसल लगाने वाले बिहार के डुमरिया से संबंध रखते हैं जिन्होंने स्थानीय व्यक्तिों से जमीन ली थी.

पुलिस ने पूरे मामले में स्थानीय व्यक्ति नीरज एवं बिहार के डुमरिया के रहने वाले संजय पासवान, गिरजा पासवान एवं हरिहरगंज के ढाकचा के रहने वाले शंभू राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पलामू: पूरे राज्य में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उसे नष्ट किया जा रहा है. पलामू में पोस्ता (अफीम) की खेती को नष्ट करने के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

बिहार के तस्कर बटाईदारी में पोस्ता की खेती कर रहे है. आमतौर पर धान, अरहर, गेहूं समेत कई फसलों की बटाईदारी पर खेती होती है. लेकिन पहली बार यह सामने आया है कि तस्कर बटाईदारी में पोस्ता की खेती कर रहे है.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिहरगंज के पथरा के इलाके में पोस्ता की खेती हो रही है. इसी सूचना के आलोक में हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया एवं तीन एकड़ में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है.

खेती नष्ट करने के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. 2022 के बाद पहली बार रैयती खेती पर पोस्ता की फसल लगाई गई थी. यहां पर पोस्ता की फसल लगाने वाले बिहार के डुमरिया से संबंध रखते हैं जिन्होंने स्थानीय व्यक्तिों से जमीन ली थी.

पुलिस ने पूरे मामले में स्थानीय व्यक्ति नीरज एवं बिहार के डुमरिया के रहने वाले संजय पासवान, गिरजा पासवान एवं हरिहरगंज के ढाकचा के रहने वाले शंभू राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बटाईदारी में पोस्ता की फसल लगाई गई थी, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

कितनी कम हुई है पलामू में पोस्ता की खेती! तस्कर अधिकारियों के ट्रांसफर का कर रहे इंतजार

एक लड़ाई नशे की खेती के खिलाफ! अक्टूबर नवंबर से शुरू होती है पोस्ता की खेती
पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, पहले दिन नष्ट किया गया 15 एकड़ फसल - POPPY CULTIVATION IN PALAMU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.