गिरिडीह: जैक 10वीं परीक्षा के दो प्रश्न पत्र लिक के मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई हुई है. कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक मास्टरमाइंड है. सभी की गिरफ्तारी नगर थाना इलाके के बरगंडा से की गई है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोडरमा की पुलिस शहर के शहरी अजीविका केंद्र नगर निगम गिरिडीह पहुंची. गिरफ्तार किए गए सभी 6 लोगों को पुलिस यहां लेकर आयी. इस स्थान पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी पहुंचे. यहां पर गिरफ्तार सभी लोगों को भवन के अंदर ले जाया गया.
बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों द्वारा ट्रक से पेपर को उतार कर भवन के अंदर रखने के दरमियान ही पेपर की चोरी कर ली थी, जिसे बाद में वायरल किया गया. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एसडीपीओ कोडरमा कहते हैं कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
परेशान हुए अधिकारी
इधर मामले का खुलासा होते ही जिला के अधिकारियों के कान खड़े हो गए. जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद के साथ-साथ डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी कौशर अली, डीएसपी आबिद खान, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी गिरिडीह नगर निगम भवन पहुंचे. इसके साथ ही पूरी छानबीन शुरू की.
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
जानकारी के अनुसार JAC मैट्रिक की परीक्षा का पेपर जिस भवन (स्ट्रांग रूम) में रखा गया था, उसके कैंपस के अंदर ट्रक दाखिल नहीं हो रहा था. ऐसे में ट्रक से जब प्रश्न पत्र आया तो उसे सड़क पर उतार कर टोटो पर लादकर भवन के अंदर लाया गया. जिस भवन में पेपर रखा गया था, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था. हालांकि सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई थी. अब प्रशासन से चूक कैसे हुई, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है. स्ट्रांग रूम में तैनात जवान के मुताबिक इस भवन के नीचे हिस्से में नगर निगम के लोग भी हर रोज आते थे और ब्लीचिंग पाउडर लेकर जाते थे.
ये भी पढ़ें- JAC पेपर लीक मामला: गिरिडीह के बरगंडा में बड़ा छापा, 6 लोग गिरफ्तार