पलामू: जिला में जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ के सबनवां गांव के पास सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य जख्मी हुए हैं. इसको लेकर गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया.
दरअसल, गुरुवार शाम सड़क किनारे कुछ ग्रामीण अलाव ताप रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित वाहन सभी को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में अलाव ताप रहे दो युवकों में 20 वर्षीय अरशद खान और 21 वर्षीय आसिफ खान की मौत हो गई जबकि दो अन्य जहांगीर खान व हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है. वहीं गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया लेकिन गाड़ी में बैठे व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पीटा.
इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जपला मोहम्मदगंज पथ को जाम कर दिया. मोहम्मदगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि अनियंत्रित गाड़ी पहले खड़ी बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए अलाव ताप रहे लोगों को भी रौंद दिया. इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी है.
बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष जियाउद्दीन खान ने बताया कि गाड़ी का चालक फरार हो गया है जबकि थार में बैठे एक शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, वह नशे में है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बकरी को बचाने के चक्कर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा - ROAD ACCIDENT
इसे भी पढ़ें- पलामू में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसे में पांच घायल, तीन की हालत गंभीर - PALAMU ROAD ACCIDENT
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के हत्यारिन मोड़ पर बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 20 लोग घायल - PEOPLE INJURED IN BUS ACCIDENT