रांचीः राहुल गांधी पर नई दिल्ली के संसद भवन के बाहर भाजपा के दो सांसदों पर धक्का देकर घायल करने का आरोप लगा है. इससे नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रांची यूनिवर्सिटी के पास पुतला फूंककर विरोध जताया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राहुल गांधी पर लोकसभा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को घायल करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया.
इस दौरान रांची यूनिवर्सिटी के पास बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटआउट्स लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राहुल गांधी का पुतला जलाया गया. बीजेपी महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने आज लोकतंत्र की हत्या की है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन करने का काम किया है. आज कांग्रेस सदन में घड़याली आंशु बहाने का काम कर रही है लेकिन लोग सब जानते है.
राहुल गांधी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है- शशांक राज
भाजयुमो नेता शशांक राज ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर से एक बार लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सांसद ने दूसरे सांसद को धक्का देकर घायल करने का काम किया है. राहुल गांधी और कांग्रेस देश को बरगलाने का काम कर रही है लेकिन देश की जनता सबकुछ समझती है और इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.
भाजयुमो नेता रोमित नारायण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक दिवालियापन का नतीजा है जो एक सांसद ने दूसरे सांसद को धक्का दे कर घायल करने का काम किया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही दलितों और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान करने का काम किया है. राहुल गांधी की हमेशा से यही हरकत है कि वो सबका अपमान करने का काम किया है लेकिन भाजपा और देश किसी भी कीमत पर इसको बर्दाश्त नहीं करेगी. राहुल गांधी को देश से माफी मांगना पड़ेगा.
इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, ओम प्रकाश, जितेंद्र वर्मा, बलराम सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल, संजय महतो, प्रिंस कुमार , ललित ओझा, संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस-राजद के नेता, अमित शाह का फूंका पुतला - PROTEST AGAINST AMIT SHAH
इसे भी पढे़ं- जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग तेज, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दहन किया पुतला - JSSC CGL EXAM