जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा हॉर्स राइडिंग का आयोजन किया गया. जिसमें बेहतर हॉर्स राइडर्स को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने कहा की जमशेदपुर में हॉर्स राइडिंग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. उन्होंने कहा टाटा स्टील स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में पूरी जिम्मेदारी निभाती है.
जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र स्थित हॉर्स रायडिंग स्कूल परिसर में तीसरा हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन हॉर्स राइडिंग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के पदाधिकारी के अलावा कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
हॉर्स राइडिंग में 7 से 70 वर्ष के राइडर्स शामिल हुए. कुल 64 प्रतिभगियों में 38 लड़कियां और 26 पुरुष वर्ग के प्रतिभागी थे. हॉर्स राइडिंग के 6 अलग-अलग इवेंट में हॉर्स राइडर्स ने अपना कमाल दिखाया. बता दें की टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा पिछले 20 वर्ष पूर्व हॉर्स राइडिंग स्कूल की शुरुआत की थी. वर्तमान में 150 से ज्यादा हॉर्स राइडर्स इस स्कूल में राइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रतिदिन 50 से 60 राइडर्स स्कूल में ट्रेनिंग लेते हैं. इस स्कूल में टाटा स्टील के अलावा गैर टाटा स्टील के लोग भी जुड़े हुए हैं.
तीसरे हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में राइडर्स को सम्मानित करने के बाद टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने बताया की 20 वर्ष से हॉर्स राइडिंग स्कूल का संचालन टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा किया जा रहा है. खुशी है की जमशेदपुर में हॉर्स राइडिंग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. जमशेदपुर का यह हॉर्स राइडिंग स्कूल अब प्रचलित हो गया है. यह स्कूल अपनी मानकों को पूरा कर रहा है. अब अन्य प्रायोजक भी यहां के इवेंट को प्रायोजित करने में रुचि लेने लगे हैं. आने वाले दिनों में यहां के राइडर्स स्टेट लेवल प्रतियोगिता तक पहुंचने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- टाटा स्टील का खेल विभाग पहली बार कर रहा ऑल वीमेन नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट की मेजबानी, टूर्नामेंट 12 अप्रैल से
जमशेदपुर में कोल्हान स्तरीय टुसू मेला, मांदर की थाप पर झूमे सांसद व अन्य नेता
जमशेदपुर का डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद, नए साल के मौके पर उमर रही है भीड़