ETV Bharat / state

अपराधी पहाड़ी और अंसारी पर इनाम की अनुशंसा, डीआईजी का निर्देश कुर्की कर जब्त करें संपत्ति - RANCHI POLICE ACTION

अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए डीआईजी द्वारा निर्देश दिया जा चुका है.

police will take action of attachment and confiscation against criminals in Ranchi
पुलिस अधिकारियों की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांचीः राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में रंगदारी वसूलने के लिए कुछ आपराधिक गुट उग्रवादियों के तर्ज पर दहशत फैलाने का काम कर रहे है. खासकर रांची के बुढ़मू इलाके में अपराधी कुछ ज्यादा ही एक्टिव है. ऐसे तत्वों पर नकेल कसने के लिए रांची डीआईजी खुद अब फील्ड में उतर चुके है. बुढ़मू पहुच डीआईजी ने ग्रामीण थाना प्रभारियों से अपराधियों पर कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं.

थानेदारों को दिया टास्क

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ग्रामीण इलाको में सक्रिय अपराधिक गुटों पर नकेल कसने को लेकर गुरुवार को खुद बुढ़मू पहुचे. बुढ़मू थाना में आसपास के सभी थानों के थानेदारों को बुलाकर उन्हें यह चेतावनी दी है कि वह फील्ड में रहकर दहशत फैला रहे अपराधीक गुटों पर कार्रवाई करें, थानेदार लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव रहे.

जानकारी देते डीआईजी (ETV Bharat)

रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि हाल के दोनों खासकर बुढ़मू में कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है. ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई के साथ-साथ उनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश सभी ग्रामीण थानेदारों को दिया गया है. फरार चल रहे अपराधियों के घरों के बाहर इश्तेहार चस्पा कर डुगडुगी बजाने का भी निर्देश दिया गया है.

अपराधी अंसारी और पहाड़ी पर इनाम होगा घोषित

रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया बुढ़मू में पहाड़ी और अंसारी नाम के अपराधी दहशत फैलाने का काम कर रहे है. दोनों के खिलाफ इनाम घोषित करने के लिए प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद दोनों पर इनाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. बता दें कि पहाड़ी और अंसारी इलाके में कुख्यात अपराधी हैं, दोनों ने हाल के दिनों में धमकी देकर बाजार तक बंद करवा दिया था. अब दोनों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है.

चतरा, हजारीबाग, लातेहार और लोहरदगा पुलिस का भी लिया जाएगा सहयोग

रांची डीआईजी ने बताया की रांची के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में कई ऐसे थाने है जो दूसरे जिलों से सटे हुए हैं. ऐसे में एक सेंट्रलाइज व्यवस्था तैयार की गई है ताकि अभियान में तेजी लाई जा सके. स्प्लिन्टर्स ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई दिशा निर्देश तय किए गए हैं. सभी पुलिस अफसरों को यह निर्देश दिया गया है की वे स्प्लिन्टर्स ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

इस ग्रुप के समर्थकों को चिन्हित करें उनपर भी कार्रवाई करें. साथ ही स्प्लिन्टर्स ग्रुप के सदस्यों के पूरे परिवार की जानकारी इकठ्ठा कर उनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने बताया की कुछ स्थानों पर स्प्लिन्टर्स ग्रुप पर नकेल कसने के लिए सेंट्रलाइज फोर्स रखा जा रहा है ताकि किसी भी जिले में स्प्लिन्टर्स ग्रुप की गतजीविधि दिखाई दे तो उसपर कार्रवाई की जा सके.

कौन कौन से थाना हैं प्रभावित

राजधानी रांची के 7 से 8 ऐसे थाना क्षेत्र हैं जहां स्प्लिन्टर्स ग्रुप की गतिविधियां बढ़ी है. यह वैसे थाना क्षेत्र हैं जो चतरा, हजारीबाग, लातेहार और लोहरदगा की सीमा से नजदीक है. रांची के ग्रामीण इलाके में पड़ने वाले मैकलुस्कीगंज, चान्हो, मांडर, बुढ़मू, लापुंग, ठाकुरगांव, खलारी और बेड़ो ऐसे थाना क्षेत्र हैं. जहां जेजेएमपी, पीएलएफआई, टीएसपीसी जैसे उग्रवादी संगठन तो एक्टिव हैं. साथ ही इन संगठनों से टूटकर बने कई स्प्लिन्टर्स ग्रुप भी एक्टिव हैं. सभी का एकमात्र मकसद दहशत फैलाकर पैसे वसूलना है.

इसे भी पढ़ें- उग्रवादी आगजनी की वारदातें नहीं रुकी तो नपेंगे अफसर, सीधे मुख्यालय से होगी कार्रवाई! - JHARKHAND POLICE

इसे भी पढ़ें- रंगदारी के लिए स्प्लिंटर ग्रुप हुए एक्टिव, आगजनी और गोलीबारी कर फैला रहे दशहत! - JHARKHAND POLICE ACTION

इसे भी पढ़ें- पुलिस के दुश्मन कौन? गार्ड से लेकर अफसर तक को जानना जरूरी - JHARKHAND POLICE

रांचीः राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में रंगदारी वसूलने के लिए कुछ आपराधिक गुट उग्रवादियों के तर्ज पर दहशत फैलाने का काम कर रहे है. खासकर रांची के बुढ़मू इलाके में अपराधी कुछ ज्यादा ही एक्टिव है. ऐसे तत्वों पर नकेल कसने के लिए रांची डीआईजी खुद अब फील्ड में उतर चुके है. बुढ़मू पहुच डीआईजी ने ग्रामीण थाना प्रभारियों से अपराधियों पर कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं.

थानेदारों को दिया टास्क

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ग्रामीण इलाको में सक्रिय अपराधिक गुटों पर नकेल कसने को लेकर गुरुवार को खुद बुढ़मू पहुचे. बुढ़मू थाना में आसपास के सभी थानों के थानेदारों को बुलाकर उन्हें यह चेतावनी दी है कि वह फील्ड में रहकर दहशत फैला रहे अपराधीक गुटों पर कार्रवाई करें, थानेदार लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव रहे.

जानकारी देते डीआईजी (ETV Bharat)

रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि हाल के दोनों खासकर बुढ़मू में कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है. ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई के साथ-साथ उनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश सभी ग्रामीण थानेदारों को दिया गया है. फरार चल रहे अपराधियों के घरों के बाहर इश्तेहार चस्पा कर डुगडुगी बजाने का भी निर्देश दिया गया है.

अपराधी अंसारी और पहाड़ी पर इनाम होगा घोषित

रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया बुढ़मू में पहाड़ी और अंसारी नाम के अपराधी दहशत फैलाने का काम कर रहे है. दोनों के खिलाफ इनाम घोषित करने के लिए प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद दोनों पर इनाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. बता दें कि पहाड़ी और अंसारी इलाके में कुख्यात अपराधी हैं, दोनों ने हाल के दिनों में धमकी देकर बाजार तक बंद करवा दिया था. अब दोनों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है.

चतरा, हजारीबाग, लातेहार और लोहरदगा पुलिस का भी लिया जाएगा सहयोग

रांची डीआईजी ने बताया की रांची के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में कई ऐसे थाने है जो दूसरे जिलों से सटे हुए हैं. ऐसे में एक सेंट्रलाइज व्यवस्था तैयार की गई है ताकि अभियान में तेजी लाई जा सके. स्प्लिन्टर्स ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई दिशा निर्देश तय किए गए हैं. सभी पुलिस अफसरों को यह निर्देश दिया गया है की वे स्प्लिन्टर्स ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

इस ग्रुप के समर्थकों को चिन्हित करें उनपर भी कार्रवाई करें. साथ ही स्प्लिन्टर्स ग्रुप के सदस्यों के पूरे परिवार की जानकारी इकठ्ठा कर उनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने बताया की कुछ स्थानों पर स्प्लिन्टर्स ग्रुप पर नकेल कसने के लिए सेंट्रलाइज फोर्स रखा जा रहा है ताकि किसी भी जिले में स्प्लिन्टर्स ग्रुप की गतजीविधि दिखाई दे तो उसपर कार्रवाई की जा सके.

कौन कौन से थाना हैं प्रभावित

राजधानी रांची के 7 से 8 ऐसे थाना क्षेत्र हैं जहां स्प्लिन्टर्स ग्रुप की गतिविधियां बढ़ी है. यह वैसे थाना क्षेत्र हैं जो चतरा, हजारीबाग, लातेहार और लोहरदगा की सीमा से नजदीक है. रांची के ग्रामीण इलाके में पड़ने वाले मैकलुस्कीगंज, चान्हो, मांडर, बुढ़मू, लापुंग, ठाकुरगांव, खलारी और बेड़ो ऐसे थाना क्षेत्र हैं. जहां जेजेएमपी, पीएलएफआई, टीएसपीसी जैसे उग्रवादी संगठन तो एक्टिव हैं. साथ ही इन संगठनों से टूटकर बने कई स्प्लिन्टर्स ग्रुप भी एक्टिव हैं. सभी का एकमात्र मकसद दहशत फैलाकर पैसे वसूलना है.

इसे भी पढ़ें- उग्रवादी आगजनी की वारदातें नहीं रुकी तो नपेंगे अफसर, सीधे मुख्यालय से होगी कार्रवाई! - JHARKHAND POLICE

इसे भी पढ़ें- रंगदारी के लिए स्प्लिंटर ग्रुप हुए एक्टिव, आगजनी और गोलीबारी कर फैला रहे दशहत! - JHARKHAND POLICE ACTION

इसे भी पढ़ें- पुलिस के दुश्मन कौन? गार्ड से लेकर अफसर तक को जानना जरूरी - JHARKHAND POLICE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.