पटनाःकांग्रेस से इस्तीफे का दौर जारी है और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद शर्मा का भी नाम इसमें जुड़ गया है. विनोद शर्मा ने कांग्रेसपर सिद्धांतों से भटकने और समर्पित नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.
'समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस में जगह नहीं': ईटीवी भारत से बातचीत में विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अपने सिद्धांतों से भटक गई है.नकारे नेताओं के पुत्रों को 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया गया है. कांग्रेस के समर्पित नेताओं की अनदेखी की जा रही है.
'जल्द ज्वाइन करेंगे बीजेपी': छात्र राजनीति के दौरान NSUI से अपनी पारी शुरू करनेवाले विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कोई भी समर्पित कार्यकर्ता कांग्रेस के भीतर रहकर कार्य नहीं करना चाह रहा है. विनोद शर्मा ने कहा कि "बहुत जल्द वे बीजेपी में शामिल होंगे."
1996 से सियासत की शुरुआतः छात्र राजनीति के दौरान विनोद शर्मा 1996 से 2000 तक संयुक्त बिहार के एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे. उसके बाद वे अनिल शर्मा और अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाले कार्यकाल में बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव भी रह चुके हैं.
दूसरी बार कांग्रेस से इस्तीफाःविनोद शर्मा ने 2019 में भी कांग्रेस नेताओं के केंद्र सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गये थे. हालांकि 2024 में ही एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों अब इस्तीफा देकर दूसरी बार बीजेपी में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंःबिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, अनिल शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताया बड़ा कारण - Anil Sharma Resigns
ये भी पढ़ेंः'चापलूसों और बाप-बेटों की पार्टी,' बिहार कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर मचा घमासान - Lok Sabha Election 2024