महिला का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का हंगामा भागलपुरः बिहार के भागलपुर के नवगछिया के रंगरा में आज रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया. तीन दिन से लापता महिला का शव मिलने के बाद मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और जमकर बवाल काटा. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
महिला का शव मिलने के बाद हंगामाः जानाकरी के मुताबिक रंगरा थाना क्षेत्र के दक्षिणबाड़ी टोला में कई वाहनों और पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना को कवर करने गए कुछ पत्रकारों की पिटाई की बात भी सामने आ रही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को फायरिंग करने की नौबत आ गयी. भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रहे हैं.
अचानक लापता हो गयी थी महिलाःदरअसल तीन दिन पहले एक महिला अचानक लापता हो गयी, जिसका शव आज दक्षिणबाड़ी टोला से बरामद किया गया. महिला का शव मिलने के बाद मृतका के परिजन उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी हमले की अपुष्ट जानकारी सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार, तीन मोटरसाइकिल, एक कार और एक पुलिस गाड़ी में आग लगायी गयी है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोपःस्थानीय लोगों का कहना है कि एक लापता महिला का शव बरामद हुआ तो मृतका के टोले के लोगों आक्रोशित हो गए. लोगों की शिकायत है कि पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इसी लापरवाही की वजह से ऐसे माहौल बना है. पुलिस पर आरोप है कि महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद अब महिला की हत्या कर दी गयी.
आक्रोशित परिजनों ने काटा बवालः बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसके मुताबिक बीते 16 फरवरी को महिला दूध पहुंचाने दक्षिणबाड़ी टोला गयी थी, लेकिन वो लौटकर घर नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली. वहीं रविवार को उसका शव दक्षिणबाड़ी टोले से बरामद हुआ तो महिला के परिजन आक्रोशित हो गए और बवाल काटा. स्थानीय लोगों को भय है कि गांव का माहौल और बिगड़ सकता है.
"एक महिला का शव बरामद हुआ था, उसके बाद पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची तो लोगों ने हमला कर दिया. बाद में हमलोग दल बल के साथ यहां पहुंचे मामले को शांत कराया गया है. पूरी जांच की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पर जो आरोप है उसकी जांच की जाएगी, अगर थाने की गलती सामने आई तो कार्रवाई होगी"- पूरन झा, एसपी, नवगछिया
ये भी पढ़ेंःभागलपुर: हत्या पर हंगामा, परिजनों ने सड़क जाम कर राहगीरों के साथ की मारपीट