दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक महिला की हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को इस संबंध में पंचायत बुलाई गई, जिसके बाद भड़की हिंसा से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिनका जयपुर में इलाज चल रहा है. पथराव की घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. वहीं बालाजी थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. फिलहाल मामले को गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में जिले का पुलिस जाप्ता यहां तैनात किया गया है. हालांकि मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने पुलिसकर्मियों के चोट लगने की बात से इंकार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को पहाड़ी की तलहटी में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था. ऐसे में पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में आरोपी जगराम मीना पुत्र बाबूलाल मीना को गिरफ्तार किया था. इस दौरान गुरुवार को गांव में ग्रामीणों ने एक पंचायत आयोजित की, जिसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि आरोपी को गांव में नहीं रहने दिया जाएगा. ऐसे में बीती रात ग्रामीण आरोपी पक्ष के घर पर पहुंच गए. जहां कुछ लोगों ने आरोपी पक्ष के घरों में आग लगा दी. इस दौरान ग्रामीणों ने घर में रखे सिलेंडरों में भी आग लगा दी, जिससे आरोपी पक्ष के 4 घरों में भीषण आग लग गई. चारों घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया.