राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना में डंपिंग यार्ड के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, किया रोड जाम - protest against dumping yard

डीडवाना के दयालपुर रोड पर नगर परिषद की ओर से बनाए गए डंपिंग यार्ड के कारण आसपास के परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोड पर धरना देकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग है कि नगर परिषद डंपिंग यार्ड का निस्तारण करें.

PROTEST AGAINST DUMPING YARD
डंपिंग यार्ड के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन (ETV bharat DIDWANA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 5:44 PM IST

डंपिंग यार्ड के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन (ETV bharat DIDWANA)

कुचामनसिटी.डीडवाना नगर परिषद की ओर से सीकर रोड पर रीको एरिया के नजदीक बनाए गए डंपिंग यार्ड का लगातार विरोध जारी है. आज यार्ड के आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों ने डंपिंग यार्ड के बाहर सीकर रोड पर धरना देकर अपनी मांगों को लेकर रोड पर जाम लगा दिया.

ग्रामीण रणवीर सिंह ने कहा कि नगर परिषद की ओर से डंपिंग यार्ड बनाकर यहां शहर का कचरा डाला जा रहा है, लेकिन यहां डाले गए कचरे का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यहां कचरे के साथ-साथ मृत जानवरों को डालकर गंदगी फैलाई जा रही है. जिसकी वजह से आसपास के गांवों में कचरा और गंदगी फैल रही है. ग्रामीणों ने बताया कि डंपिंग यार्ड से शहर की प्लास्टिक आसपास के खेतों में फैल रही है जिससे खेतों का उपजाऊपन खत्म हो रहा है और फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है.

इसे भी पढ़ें :घर से निकले गीले कचरे से तैयार हो रहा 'काला सोना', जानिए बनाने की सही विधि - Compost at Home

ग्रामीण मोहमद यूनुस ने कहा कि डंपिंग यार्ड से रास्ते और सड़क पर कचरा फैलता जा रहा है. आसपास के गांवों का पर्यावरण भी इससे दूषित हो रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि नगर परिषद की ओर से कचरे का निस्तारण किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि नगर परिषद ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान नहीं देगा तो आगामी दिनों में नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details