डीडवाना कुचामन : ऑनलाइन फ्रॉड और अवैध तरीके से यूएसडी चेंज करने जैसे मामलों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरियाणा की पुलिस टीम राजस्थान के कुचामन पहुंची. यहां से एक युवक को पकड़कर पुलिस ले जाने लगी तो पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. लोगों ने न केवल युवक को पुलिस से छुड़वाया बल्कि हरियाणा पुलिस की बोलेरो चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए. इसके बाद टीम ने लोकल पुलिस को सूचना दी और नाकाबंदी करवाई गई. वहीं, घटना में पुलिस टीम को हल्की चोट आई है.
इस मामले में चित्तावा क्षेत्र से एक आरोपी को दस्तयाब किया है. पुलिस आरोपी को कुचामन थाने ला रही है. अभी थाने पहुंचने के बाद ही आरोपियों के बारे में जानकारी दे सकेंगे. : अरविंद विश्नोई, सीओ, कुचामनसिटी
दरअसल, हरियाणा पुलिस की टीम ने कुचामनसिटी के राणासर से एक आरोपी को अपने साथ लेकर जाने लगी. इसके बाद युवक के 8-10 दोस्तों ने बोलेरो का पीछा किया और काला भाटी की ढाणी में किलका पेट्रोल पम्प के पास पहुंचने पर हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी. इससे बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद युवक के दोस्तों ने हरियाणा पुलिस के साथ जमकर मारपीट भी की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्त को छुड़वाया और हरियाणा पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए. इसके बाद मौके से लोकल पुलिस को सूचना दी गई और एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद विश्नोई व सीआई सतपाल चौधरी ने नाकाबंदी करवाई.
इसे भी पढ़ें. आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! ग्रामीणों का आरोप- पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से 3 लोगों को मारी टक्कर