देहरादून/पिथौरागढ़:उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों जोरों पर और अंतिम चरण में हैं. हर जिले में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है.उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी सोमवार को सचिवालय में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मताधिकार की शपथ दिलायी. इसी दौरान उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के एक इलाके का नजारा इसके विपरीत था.
पिथौरागढ़ जिले के ढनौलासेरा के ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने की कसम खाई है. अब जबकि मतदान में सिर्फ 3 दिन बचे हैं और चौथे दिन मतदान होना है, तो उनकी इस कसम ने शासन-प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी है. पिथौरागढ़-बागेश्वर जिले की अंतिम सीमा पर स्थित ढनौलासेरा के ग्रामीणों ने फिर लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की अपने गांव के मंदिर में कसम तक खा दी है. पिछले ग्रामीणों ने गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की चेतावनी का पत्र डीएम को भेजा था. जिसके बाद तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गांव में बैठक कर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया था. लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अब कसम खा दी है कि जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, किसी भी मतदान में भाग नहीं लिया जायेगा.
ग्रामीणों सौरभ सिंह, पुष्कर सिंह, कुशाल सिंह और मान सिंह सहित अन्य ग्रामीण ने बताया कि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय था, उसे भी बंद कर दिया गया है. बच्चों को पढ़ने के पांच किमी दूर कांडा बागेश्वर जाना पड़ रहा है. अप्रैल में स्कूल खोलने का भरोसा दिलाया था. वह भी पूरा नहीं हुआ. गांव में अधिकांश ग्रामीणों के शौचालय और पक्के घर तक नहीं हैं. गांव में आज तक सड़क की सुविधा नही मिली है. स्वास्थ्य की कोई भी सुविधा नही है. जिले की अंतिम सीमा पर गांव होने के कारण कोई भी सुविधा गांव को नहीं मिल रही है. पूर्व में सड़क सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है.