देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. इस कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में काफी अधिक वृद्धि देखी जा रही है. अब आज 6 फरवरी के बाद से लोगों को बढ़े हुए टेंपरेचर से राहत मिलने जा रही है. दरअसल, प्रदेशभर में 6 और 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम: इस कारण तापमान घटने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 9 से 11 फरवरी तक प्रदेश के तमाम जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 4 फरवरी को प्रदेश में तमाम हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखी गयी थी. गंगोत्री धाम में जमकर बर्फ गिरी थी. जबकि राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई थी.
Forecast/ Warning issued as of 05.02.2025 pic.twitter.com/5lhLimpyCD
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 5, 2025
बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट डॉ रोहित थपलियाल ने बताया कि 6 और 7 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है, जिसके चलते 9, 10 और 11 फरवरी को तमाम जिलों में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
आज से गिरेगा तापमान: डॉ रोहित थपलियाल ने बताया कि मिनिमम तापमान, सामान्य से ऊपर चल रहा है. यानी पिछले कुछ दिनों से सामान्य तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. लेकिन 6 फरवरी से मिनिमम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. साथ ही अगले दो दिनों में मिनिमम तापमान सामान्य के आसपास आ जाएगा. इससे सुबह और रात के समय थोड़ी ठंड बढ़ने की संभावना है. इसके बाद फिर मौसम सामान्य हो जायेगा.
क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस? पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्वेंस वे तूफान होते हैं, जो कैस्पियन या भूमध्य सागर से बनते हैं. इन तूफानों से भारत के उत्तर पश्चिमी इलाकों में असामान्य मौसम की बारिश और ठंडक आती है. दरअसल ये तेज बर्फीली हवाएं होती हैं, जो अपने साथ नमी लाती हैं. ये भूमध्य सागर से निकल कर ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए, हमारे देश के मैदानी इलाकों में पहुंच कर अपना असर दिखाती हैं.
ये भी पढ़ें: कोहरे में लिपटी पहाड़ों की रानी मसूरी, तापमान में आई गिरावट