कैमूर:लोकसभा के सांतवे चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्रमें 1 जून को मतदान होने वाला है, जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कैमूर जिले के चांद प्रखंड के कुड्डी गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. ग्रामिणों का साफ कहना है कि अगर गांव में हाई स्कूल नहीं, तो वोट नहीं.
कैमूर में वोट बहिष्कार:दरअसल जिले के कुड्डी गांव में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि गांव में हाई स्कूल नहीं तो वोट नहीं. पहले जिला प्रशासन गांव में आकर हाई स्कूल बनाने का लिखित आश्वासन दें तभी वह लोग लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे और वोट करेंगे. यहां ग्रामीणों का आरोप है कि गुड्डी गांव के बदले पास के गांव भालूआरी में हाई स्कूल बनने का प्रस्ताव लाया गया है, जिससे वह नाराज हैं.
जमीन होने के बावजूद हाई स्कूल नहीं: बता दें कि कुद्दी पंचायत के कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए आया पर राजनीतिक साजिश और शिक्षा विभाग के मिली भगत से हाई स्कूल की जमीन को शून्य दिखा दिया गया. जबकि गांव में हाई स्कूल के लिए एक एकड़ एक डिसमिल जमीन मौजूद है, उसके बावजूद भी चांद प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग को लिखित जानकारी दी कि कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए जमीन शून्य है.
ग्रामिणों में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी:ग्रामीण उदय पांडे, राजमती कुमार, बीडीसी रंजन गुप्ता, छात्र शहंशाह अंसारी, विकास तिवारी और गांव के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय है, जिसको उत्क्रमित हाई स्कूल बनाने को लेकर कई वर्षों से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, पर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. शिक्षा विभाग भी गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.