सवाई माधोपुर: जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ईसरदा गांव में बनास नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन व बजरी माफियाओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पंचायत समिति सदस्य राम भजन बिधूड़ी हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. वे लगातार आत्मदाह की धमकियां दे रहे हैं.
ईसरदा में बजरी का अवैध खनन और परिवहन लगातार हो रहा था. इससे व्यथित होकर शुक्रवार सुबह लोगों ने जाम लगा दिया. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्या सुनने कोई जन प्रतिनिधि नहीं आया. इससे आक्रोशित पंचायत समिति सदस्य रामभजन विधूड़ी अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. पूर्व सरपंच सरिता विधूड़ी और स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इलाके में बजरी का अवैध परिवहन बंद नहीं किया गया तो इसके अंजाम गंभीर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन एवं पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन बंद नहीं किया तो आत्मदाह करके वह नीचे कूद जाएगा.