राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी के अवैध परिवहन से परेशान शख्स पानी की टंकी पर चढ़ा, हाथ में पेट्रोल लेकर किया बवाल - ILLEGAL GRAVEL MINING

सवाई माधोपुर के ईसरदा गांव में अवैध बजरी खनने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. उन्होंने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया.

Illegal Gravel Mining
अवैध बजरी के वाहनों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा पंचायत समिति सदस्य (Photo ETV Bharat SWaimadhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 1:26 PM IST

सवाई माधोपुर: जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ईसरदा गांव में बनास नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन व बजरी माफियाओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पंचायत समिति सदस्य राम भजन बिधूड़ी हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. वे लगातार आत्मदाह की धमकियां दे रहे हैं.

वैध बजरी खनने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा (Video ETV Bharat SWaimadhopur)

ईसरदा में बजरी का अवैध खनन और परिवहन लगातार हो रहा था. इससे व्यथित होकर शुक्रवार सुबह लोगों ने जाम लगा दिया. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्या सुनने कोई जन प्रतिनिधि नहीं आया. इससे आक्रोशित पंचायत समिति सदस्य रामभजन विधूड़ी अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. पूर्व सरपंच सरिता विधूड़ी और स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि ​यदि इलाके में बजरी का अवैध परिवहन बंद नहीं किया गया तो इसके अंजाम गंभीर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन एवं पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन बंद नहीं किया तो आत्मदाह करके वह नीचे कूद जाएगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा में लगातार हो रहा बजरी का दोहन, खनन विभाग की कार्रवाई से अब तक 13 करोड़ का राजस्व प्राप्त

बड़ा ​अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर:घटना की सूचना मिलने पर चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर सुबह दस बजे तक मौके पर नहीं पहुंचा था. पुलिस पानी की टंकी पर चढे रामभजन सहित ग्रामीणों से समझाइश कर रही है, लेकिन ना तो रामभजन टंकी से उतरने को तैयार है और ना ही ग्रामीण पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार है. ग्रामीण प्रशासन एवं पुलिस के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने और क्षेत्र में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर शत प्रतिशत रोक लगाने की मांग पर अड़े हुए हैं. मौके पर फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

Last Updated : Nov 15, 2024, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details