संभल: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण का खेत में शव पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मामला हयात नगर थाना इलाके के ग्राम सैंजना का है. परिजनों के मुताबिक, मृतक रामशरण बीते शनिवार की शाम घर से खेत के लिए निकले थे. रविवार सुबह तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन उन्हें ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें खेत पर रामचरण यादव (35) की डेड बॉडी पड़ी हुई मिली.
इसे भी पढ़े-रंजिश में युवक की आंखों में मिर्च झोंककर चाकू से गोद डाला पूरा शरीर, 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा - Young man stabbed to death
परिजनों के अनुसार रामशरण के कान और नाक से खून बह रहा था. जबकि, शरीर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज कुमार चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, कि मृतक रामचरण यादव के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना की वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-वृद्ध महिलाओं की हत्या करके रेप करने वाले साइको सीरियल किलर पर लगा NSA - barabanki psycho serial killer