विक्रमादित्य सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री सोलन:जिला सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर आयोजित जनसभा के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से माता सीता ने अग्निपरीक्षा पास की थी, उसी तरह प्रदेश सरकार भी अग्निपरीक्षा पास करेगी. उन्होंने कहा कि जो प्रकरण हिमाचल की राजनीति में देखने को मिला है उसको लेकर हमको आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है.
बागी विधायक अवसरवादी- विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह ने बागी विधायकों को अवसरवादी बताते हुए कहा कि कि सुबह का भोला अगर शाम को वापस आ जाए तो उसके बारे में कुछ सोचा जा सकता है, लेकिन जो बार-बार अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारे उनका भगवान भी कुछ नहीं कर सकता.
'CM सुक्खू कर रहे हैं बेहतर कार्य, प्रशासनिक अधिकारियों पर नकेल कसने की जरूरत'
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुक्खू बेहतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों पर नकेल कसने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्रकरण हिमाचल में बीते दिनों पेश आया, उसमे कहीं न कहीं इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन की नाकामी सामने आती है और इसको लेकर मुख्यमंत्री महोदय को नकेल कसने की जरूरत है और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी होगी और जहां कार्रवाई करने की बात आएगी उसको लेकर भी कार्य करना होगा.
'हिमाचल के विकास की बात मजबूती के साथ केंद्र में रखेंगे'
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम राजनीतिक मंच पर जरूर है, लेकिन जब विकास की बात आएगी और हिमाचल के हक की बात आएगी तो मजबूती के साथ केंद्र में अपनी बात रखेंगे और जब बात मुकाबले की आएगी तो बाजू ऊपर करके मुकाबला भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सर्वत्र विकास को लेकर वे लगातार काम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव आते ही कांग्रेस को याद आई महिला सम्मान निधि, महिलाओं से धोखा करने की कोशिश: जयराम ठाकुर