शिमला:भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता पलटने के बाद पैदा हुए हालातों पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं से साथ अत्याचार हो रहा है जो चिंता का विषय है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चिंता जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा "हिंदुओं का जो नरसंहार बांग्लादेश में हो हो रहा है वह बहुत चिंताजनक है. केंद्र सरकार को इस विषय पर तुरंत डिप्लोमेटिक चैनल से काम लेना चाहिए."
हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह पहले ऐसा नेता हैं, जिन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार पर चिंता जताई है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर RSS ने भी चिंता जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस मामले को उठाया है. हिमाचल के बीजेपी नेता भी अब तक इस विषय को लेकर आक्रामक तेवर में नजर नहीं आ रहे.
हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोका जाए