हमीरपुर: सिंथेटिक ट्रैक अणु में 17 से 24 जनवरी तक इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के करीब 3200 युवाओं को बुलाया गया है.
युवाओं का होगा डोप टेस्ट
अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान युवाओं को अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के प्रयोग और रैली स्थल के आस-पास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए युवाओं का डोप टेस्ट होगा इसलिए भर्ती रैली का फिजिकल टेस्ट देने वाले युवा इन दवाइयों के प्रयोग से बचें.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके प्रति युवाओं और केमिस्टों को आगाह करने के निर्देश दिए गए हैं. एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान ने कहा "युवाओं को भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं ताकि कोई भी युवा झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों के बहकावे में ना आ सकें. अगर किसी युवा से कोई शख्स भर्ती करवाने के नाम पर पैसों की डिमांड करता है, तो वह इसकी शिकायत उपायुक्त हमीरपुर, एसपी हमीरपुर या फिर भर्ती निदेशक कार्यालय में सूचना दे सकता है, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके" भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 600 युवाओं का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. भर्ती मैदान में युवाओं की एंट्री सुबह तीन से चार बजे के बीच शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोमा में था मरीज, पीजीआई में डॉक्टरों ने खड़े कर दिए हाथ, नाहन मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर ने 'फूंक दी जान'