श्योपुर।जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद कलेक्टर और एसपी ने पत्रकार वार्ता की. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के तहत 13 नंवबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में होगी. मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी भी यहीं से होगी. शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पर ही स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा.
पेड व फेक न्यूज के लिए मीडिया सेल गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया "निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड तथा फेक न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया सेल गठित की गई है. सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि फेक न्यूज के प्रकाशन तथा चैनलों पर प्रसारण से बचें, भ्रामक खबरें न चलाएं. पेड न्यूज के मामले में पूर्व अनुमति के बाद प्रकाशन एवं प्रसारण किया जाए."
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा "जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जा रहे हैं. भयमुक्त वातावरण में स्वंतत्र होकर नागरिक मतदान करें. इसके लिए पिछले आपराधिक रिकार्ड के आधार पर तथा विघ्न फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर बांउडओवर की कार्रवाई की जा रही है."