इंदौर: इंदौर के मल्हारगज थाने में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर को अचानक ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया. साथी पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
पिछले कुछ दिनों से घर पर रहकर करवा रहे थे इलाज
इंदौर के मल्हारगंज थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर रमेश कुशवाहा को अचानक ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक आया. साथी पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसके कारण वह घर पर रहकर इलाज करवा रहे थे. कुछ दिनों पहले ही वह इलाज करवा कर वापस थाने पर ड्यूटी के लिए लौटे थे.
- पचमढ़ी घूमने आई मेडिकल स्टूडेंट को हार्ट अटैक! अचानक मौत से दोस्त साइलेंट
- शिवपुरी में बीच सड़क पर हार्ट अटैक से मौत, ठंड के मौसम में दिल का रखें खास ख्याल
रात्रि गश्त खत्म करने के बाद दिन में भी ड्यूटी पर थे
इसी दौरान रात्रि गश्त खत्म करने के बाद घर पर गए और वापस ड्यूटी पर आ गए. लेकिन इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा और उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्होंने अपने साथी पुलिस कर्मियों को मदद के लिए पुकारा. साथी उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक आना ही बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.