भोपाल: विजयपुर सीट के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत को अगर रिकार्ड रावत कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. रिकार्ड इसलिए की कांग्रेस के विधायक के तौर पर लगातार विजयपुर सीट से छह चुनाव जीते. बीते साढे़ पांच महीने में राजनीति के साथ साल भर में रिकार्ड बढ़ी संपत्ति तक रामनिवास की राजनीति में सामान्य वाला मामला कुछ नहीं है. कांग्रेस छोड़कर आए अकेले ऐसे नेता जिन्हें तीन महीने के भीतर कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. अकेले नेता जिन्होंने मंत्री पद की शपथ एक नहीं दो-दो बार ली. इस मामले में भी रिकार्ड की कुल जमा ग्यारह महीने में जब नेताजी ने कांग्रेस से बीजेपी की छलांग लगाई. कांग्रेस के विधायक से बीजेपी के मंत्री बने. इसी दौरान उनकी संपत्ति में 2.33 करोड़ के आस-पास का इजाफा भी हो गया.
विजयपुर से उतरे हैं रिकार्ड वाले रावत
रामनिवास रावत की गिनती कांग्रेस के उन कद्दावर नेताओं में होती रही है. जो पिछड़ा वर्ग का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. विजयपुर सीट पर उनकी चुनावी राजनीतिक यात्रा को तीस साल पूरे हो चुके हैं. 1990 के बाद से लगातार वे इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. ये भी अपने आप में रिकार्ड ही माना जाए. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बीजेपी की ओर मची भगदड़ में कांग्रेस के कई दरख्त टूटे, लेकिन बीजेपी में जिनका पूरे सम्मान के साथ समय सीमा में पुर्नवास हुआ, उसमें इकलौता नाम रामनिवास रावत का है.
अप्रैल में रावत ने बीजेपी का फटका पहना. और जुलाई में मंत्री पद की शपथ भी ले ली. शपथ भी मध्य प्रदेश विधानसभा के इतिहास में दर्ज होने वाली. वो इसलिए कि दो बार शपथ रावत ने ली. रिकार्ड उनकी संपत्ति को लेकर भी है. अभी बीजेपी में आए उन्हें कुल साढ़े पांच महीने हुए हैं, लेकिन बीते 11 महीने का आंकड़ा देखें, तो इस दौरान ही उनकी संपत्ति में 2.33 करोड़ का इजाफा हो चुका है.
सीट वही, उम्मीदवार भी वही, कैसे बढ़ा संपत्ति का आंकड़ा
नवंबर 2023 में जब रामनिवास रावत ने अपना हलफनामा पेश किया था. तब वे विजयपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. अब जब अक्टूबर 2024 में उसी सीट से फिर एक बार उन्होंने शपथ पत्र दिया है, तो वे बीजेपी के उम्मीदवार हैं. सीट नहीं बदली लेकिन पार्टी बदल गई है. पार्टी बदलने के साथ संपत्ति का आंकड़ा भी बदला है. रामनिवास रावत की करीब 11 महीने में दो करोड़ से ज्यादा संपत्ति बढ़ गई है. रावत ने संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है. वो ये बताता है कि उनकी और उनकी पत्नि की संपत्ति कुल 9 करोड़ 83 लाख है. जिसमें सात करोड़ बीस लाख की अचल और दो करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है. जबकि इसी सीट से चुनाव लड़ते हुए जब उन्होंने 2023 में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी. तब उनकी कुल संपत्ति साढे़ सात करोड़ रुपए थी.