पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. इस बीच सभी पार्टियां अब तक हुए चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल ने सभी सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. भारतीय जनता पार्टी इसे खारिज करते हुए बिहार की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीतने की बात कही.
लालटेन पूरी तरह से बुझ गयाः उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोमवार 29 अप्रैल को पटना हवाई अड्डे पर कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वह लालटेन को बुझायेंगे और कमल के फूल को खिलाएंगे. यही सोचकर बिहार के लोग वोट भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यह बात समझ लीजिए कि बिहार में लालटेन पूरी तरह से बुझ गया है. उन्होंने कहा कि अब उनकी राजनीति बिहार में नहीं चलेगी. जनता उनके बारे में सब कुछ समझ गई है कि किस तरह से वह सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.
लालू यादव पर परिवारवाद का आरोपः विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन के लिए उन्होंने कभी कुछ नहीं किया. जब वह सत्ता में थे उस समय भी आम जनता के साथ धोखा किया था और आज भी आम जनता को धोखा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि लालू यादव को वोट देने का मतलब है परिवार को आगे बढ़ाना, जबकि मोदी को वोट देने का मतलब है देश को आगे बढ़ाना. बिहार की जनता कभी भी ऐसी राजनीति करने वाले लोगों के साथ नहीं देगी जिसके दिखाने के दांत कुछ और हैं और खाने के दांत कुछ और हैं.