नालंदा: बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसका जानलेवा असर नालंदा में देखने को मिला है, दरअसल यहां दो मासूम सहित तीन लोगों की मौत की खबर है. 72 घंटे के भीतर दो मासूम सहित तीन लोगों की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि ठंड लगने से मौत हुई है. तीनों शव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत ठंड के कारण हुई है.
ठंड के आगोश में हमेशा के लिए सो गए: राजगीर थाना पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जगहों से दो मासूम समेत तीन की मौत हो गई है. पहला मामला कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बड़की आमर गांव में चार वर्षीय क्रांति कुमारी की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र दस्तूर पर गांव की है. जहां 6 वर्षीय बालक की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. वहीं बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में महिला सफाई कर्मी ने दम तोड़ दिया.
जुड़वा भाई बहन की बिगड़ी तबीयत: कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बड़की आमर गांव के नीतीश जमादार की साढ़े चार वर्षीय जुड़वा भाई-बहन की आंगनबाड़ी से सोमवार की दोपहर पढ़कर घर लौटने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई. निजी क्लीनिक में डॉक्टर ने बच्चों की नाज़ुक हालात को देखते हुए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया. जहां बहन क्रांति कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई जबकि भाई करण कुमार का इलाज चल रहा है.
आंगनबाड़ी में पढ़ने के आने के बाद हो गए बीमार: घटना के संबंध में मृतका के पिता नीतीश जमादार ने बताया कि पति पत्नी दोनों बच्चों को आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए पहुंचाकर पति के लिए खाना लेकर खेत पटवन के लिए चली गई. बच्चों के छुट्टी के समय घर पहुंची तो देखा कि दोनों बच्चे अचानक बीमार पड़ गए.
ठंड से मौत की आशंका: वहीं, CDPO सीमा कुमारी ने बच्ची की मौत जहरीला खाना खाने से मौत की बात से इंकार करते हुए ठंड से मौत होने की आशंका व्यक्त की. वहीं कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.
ठंड से बचाव हेतु सलाह@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/vpW9aejSYv
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 21, 2024
दो दिन से बीमार पड़े बच्चे की मौत: दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र दस्तूर पर गांव की है. जहां एक 6 वर्षीय बालक की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बीमार पड़ा फ़िर उसका इलाज पास के निजी क्लीनिक में कराया. जब तबियत ज़्यादा बिगड़ी तो सदर अस्पताल इलाज के लिए बिहारशरीफ़ लाया जहां राजा कुमार के 6 वर्षीय पुत्र सुभाष चंद्र बोस की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर लेकर चले गए.
शीतलहर या ठंड से बचाव के उपाय@IPRDBihar@BsdmaBihar#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/JR0zCI9XmM
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 20, 2024
सफाईकर्मी की मौत: वहीं, तीसरी घटना बिहार पुलिस अकादमी राजगीर की है. जहां एक महिला सफाई कर्मी की काम के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और इलाज के क्रम में पावापुरी विम्स में मौत हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी राजगीर थाना को मिली सूचना पाकर पहुंची राजगीर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल करा बिहारशरीफ से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. मृतका की पहचान छबिलापुर थाना क्षेत्र गोरौर गांव निवासी स्व. जगदीश राजवंशी की 42 वर्षीय पत्नी उषा देवी के तौर पर किया गया है.
"प्रथम दृष्टया ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा."-चंद्रभानु, राजगीर थानाध्यक्ष
शीतलहर या ठंड से बचाव के उपाय@IPRDBihar@BsdmaBihar#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/5NwfbyEeRN
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 20, 2024
प्रदेश में सर्दी का सितम: मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन-चार दिनों से नालंदा सहित प्रदेश में कई जगह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिन में धूप तो निकल रही है, लेकिन ठंडी हवा से सर्दी में कमी नहीं आई. बुधवार को नालंदा में शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक तापमान 14℃ से मध्य रात्रि तक 9℃ के बीच होता है. जबकि दिन में दोपहर के वक्त 22℃ से 26℃ रहा. ऐसे में जरूरी है कि खुद को और अपने परिवार को इस भीषण सर्दी से बचा के रखा जाए.
ये भी पढ़ें
- बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 8 जिलों के लिए बारिश-कोहरे का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का अपडेट
- अभी और ज्यादा बढ़ेगा सर्दी का सितम! 12 जिलों में येलो अलर्ट, 15 में दिखेगा शीतलहर का कहर
- बिहार में सर्दी का सितम! धुंध और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
- बिहार में ठंड से राहत के आसार नहीं, अभी एक सप्ताह और शीतलहर भरी सर्दी करेगी परेशान