भागलपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2030 तक सरकार चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के जितने भी घटक दल बिहार में हैं, वो अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. सभी घटक दलों के के नेता मैदान में जा रहे हैं. शाहनवाज हुसैन बुधवार को भागलपुर में प्रेस वार्ता कर ये बातें कहीं.
"2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और अपार बहुमत से वो मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार सुबह से शाम तक बिहार के लोगों के लिए सोचते हैं. इस काम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ और सहयोग है. केंद्र से जो भी काम होना है, उसमें तेजी लाई जा रही है."- शाहनवाज हुसैन, बीजेपी प्रवक्ता
आरजेडी ने भाषा की मर्यादा तोड़ीः नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' पर निकले हैं. उनकी यात्रा पर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने तंज कसा था. तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को अलविदा यात्रा बताया था. शाहनवाज हुसैन ने लालू-तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी के नेता भाषा की मर्यादा तोड़ रहे हैं. इस तरह की भाषा आरजेडी के नेताओं को नहीं बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार जब चुनाव होगा तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
नेता प्रतिपक्ष का नहीं मिलेगा दर्जाः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को इस बार इतनी भी सीट नहीं आएगी, जिससे कि उन्हें विपक्ष के नेता का दर्जा मिल सके. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ और 2010 में जो राजद के साथ हुआ था, वही फिर दोहराया जाएगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में एयरपोर्ट बनने का काम जल्द से जल्द शुरू होगा. अरुण जेटली ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर पहले ही राशि जारी कर दी थी.
जन सुराज पर साधा निशानाः बिहार चुनाव में इस बार जन सुराज पार्टी सक्रिय है. प्रशांत किशोर का कहना है कि वो बिहार की जनता के सामने विकल्प देंगे. शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर की पार्टी और महागठबंधन का नाम लिये बगैर कहा कि हाल में हुए उपचुनाव में यह साफ हो गया है कि बिहार में सीधी लड़ाई भाजपा गठबंधन से है. उन्होंने कहा कि 2010 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन अपार बहुमत से जीता था, 2025 में भी जीतेगा.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के विकास के लिए कैसा रहा साल 2024, जानें डबल इंजन का रिपोर्ट कार्ड
इसे भी पढ़ेंः बिहार के बढ़ गया गन्ना का सरकारी रेट, 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी