बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, कल JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लिए जा सकते हैं चौंकाने वाले फैसले - NITISH KUMAR

NITISH KUMAR LEFT TO DELHI: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गये. नीतीश कुमार दिल्ली में कल होने वाली जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे, नीतीश के अलावा जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई मंत्री भी दिल्ली रवाना हो गये. विजय चौधरी ने कहा कि बैठक में कई अहम फैसले होंगे, वहीं उन्होंने बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के बयान को लेकर कोई जवाब नहीं दिया, पढ़िये पूरी खबर

दिल्ली में कल जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक
दिल्ली में कल जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 1:58 PM IST

पटनाःशनिवार को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक में भाग लेने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गये. सीएम नीतीश के अलावा बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी में दिल्ली रवाना हुए. बैठक को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. वहीं सीएम पद को लेकर बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के बयान पर विजय चौधरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

'विधानसभा चुनाव की रणनीति होगी तय': मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा है बिहार में होनेवाला विधानसभा चुनाव. बैठक में 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां तय की जाएंगी.

अश्विनी चौबे के बयान पर नहीं दी प्रतिक्रियाःइस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के उस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसमें अश्विनी चौबे ने कहा है कि 2025 में बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए. अश्विनी चौबे के बयान पर विजय चौधरी ने चुप्पी साध ली.

क्या कहा अश्विनी चौबे ने ?: दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने ऐसा बयान दिया है जिस पर बिहार में सियासत तेज हो गयी. अश्विनी चौबे ने कहा कि " NDA इस बार बीजेपी के नेतृत्व में लड़े और फिर बीजेपी के नेतृत्व में बिहार में NDA की सरकार बननी चाहिए. हम नीतीश को साथ लेकर चल रहे थे. आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे."

अश्विनी चौबे के बयान पर सियासी बवालःअश्विनी चौबे के इस बयान पर जेडीयू के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री मदन सहनी तो अश्विनी चौबे के बयान पर भड़क उठे और कहा कि "अश्विनी चौबे न मंत्री हैं न सांसद हैं तो आखिर किस हैसियत से बयान दे रहे हैं."

ये भी पढ़ेंः'ना सांसद हैं ना मंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं', अश्विनी चौबे के बयान पर भड़के नीतीश कुमार के मंत्री - Madan Sahni

Last Updated : Jun 28, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details