मंडी:हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर में आपदा राहत राशि जारी करने के लिए पटवारी द्वारा प्रभावित परिवार से मांगी गई रिश्वत के आरोपों के बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपित पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, टीम ने शिकायतकर्ता महिला के बयान भी कलमबद किए हैं. पटवारी के खिलाफ विजिलेंस टीम के आईओ को अपना बयान दर्ज कराया. विजिलेंस टीम को राहत राशि के मामलों में अन्य खुलासे होने की उम्मीद है. फिलहाल विजिलेंस की टीम के पास एक ही मामला पहुंचा है.
'आपदा राहत राशि जारी करने के लिए मांगी रिश्वत':शिकायतकर्ता गीता देवी निवासी कौहन डॉ. सज्यौपीपलू तहसील धर्मपुर ने दर्ज बयान में कहा कि उनका मकान बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था. पटवारी राजेश विमल राहत निधि की दूसरी किस्त जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसने पिछले महीने पहली किस्त से 50 हजार रुपये दे दिए थे और अब वह दूसरी किस्त जारी करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है.