ETV Bharat / lifestyle

महाकुंभ 2025: सरकार की तरफ से शुरू की गई ई-पास सुविधा, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत - MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में सरकार की तरफ से ई-पास सुविधा क्यों शुरू किया गया है, इसे कैसे और क्यों करें बुक?..

Maha Kumbh 2025: E-pass facility started by the government, apply online like this, know which documents will be required
महाकुंभ 2025: सरकार की तरफ से शुरू की गई ई-पास सुविधा, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Jan 8, 2025, 3:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा. गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु इश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए इस मेले में शामिल होंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ का एक ही शहर में पहुंचना कोई साधारण बात नहीं है. इसलिए यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं.

यदि राज्य सरकार की ओर से नियम लागू नहीं किए गए, तो श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश राज्य कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए ई-पास की सुविधा लेकर आई है. ये पास कुल 6 रंगों के होंगे. यदि आप भी महाकुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इन ई-पास के बारे में जरूर जानना चाहिए...

ई-पास क्यों शुरू किया गया है?
दरअसल, इस बार महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ऐसे में ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं की संख्या को मैनेज करना और भीड़भाड़ से बचना आसान हो सकता है. पास के जरिए यात्रियों का डेटा भी रिकॉर्ड किया जा सकता है. इससे किसी भी अप्रिय घटना को भी रोका भी जा सकता है. ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं पहचान करना और किसी अप्रिय स्थिति में उन्हें सहायता प्रदान करना आसान हो जाएगा.

ई-पास की सुविधा किसे मिलेगी?
यह सुविधा VVIP लोगों, मीडिया, पुलिस और जरूरी सेवाओं के लिए जारी की गई है. इससे मेले में ट्रैफिक और भीड़ को कंट्रोल करना काफी सरल हो जाएगा. एक जरूरी बात यह भी जान ले कि इस मेले के दौरान आप अपनी गाड़ी कहीं भी पार्क नहीं कर सकते. इससे ट्रैफिक रुक सकता है. इसलिए इन सभी चीजों पर नजर रखने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्थल जाने वाले लोगों को इन पास का फायदा मिलेगा.

जानें किसे मिलेगा किस कलर का ई-पास?
सफेद रंग का ई-पास : हाईकोर्ट, VIP, विदेशी राजदूतों और अप्रवासी भारतीयों (NRI) के लिए सफेद रंग का पास जारी किया गया है. इससे महाकुंभ के दौरान इन लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आसानी से इनको प्रसाशन की मदद भी मिल जाएगी.

सैफरन रंग (केसरिया) का ई-पास- अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के लोगों के लिए सैफरन रंग (केसरिया रंग) का ई-पास जारी किया गया है.

पीला रंग का ई-पास - दुकानदारों, फूड कोर्ट और दूध बूथ जैसी सुविधाओं के लिए आरक्षित पीला रंग का ई-पास जारी किया गया है.

आसमानी नीला रंग का ई-पास - मीडिया के कर्मचारियों के लिए के लिए आसमानी नीले रंग का ई-पास जारी किया गया है।

नीला रंग का ई-पास- पुलिस बल के लिए नीले रंग का ई-पास जारी किया गया है.

लाल रंग का ई-पास- इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास जारी किया गया है.

आप इन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे.

जानें इस ई-पास बुक को कैसे बुक करें
e-pass बुक करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी वेबसाइट https://epass.kumbh25.in/ पर जाएं.( अभी यह बेवसाइट पब्लिक के लिए ओपन नही हुई है, लेकिन जल्द ही इसे सरकार के द्वारा लोगों के लिए ओपन किया जाएगा.) साफ शब्दों में समझे तो अभी वेबसाइट पर ई-पास बुकिंग सुविधा शुरू नहीं हुई है, हो सकता है कि महाकुंभ शुरू होने के बाद आप यहां से बुकिंग कर पाएं.

ध्यान रखें कि पास अप्रूवल में समय लग सकता है. इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप जिस रंग का पास अप्लाई करना चाहते हैं, उससे जुड़े डॉक्यूमेंट देने होंगे. यदि आप महाकुंभ मेंले में घूमने जा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार की तरफ से लोगों के रहने के लिए टेंट सुविधा भी तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही आप भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आप महाकुंभ टेंट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा. गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु इश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए इस मेले में शामिल होंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ का एक ही शहर में पहुंचना कोई साधारण बात नहीं है. इसलिए यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं.

यदि राज्य सरकार की ओर से नियम लागू नहीं किए गए, तो श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश राज्य कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए ई-पास की सुविधा लेकर आई है. ये पास कुल 6 रंगों के होंगे. यदि आप भी महाकुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इन ई-पास के बारे में जरूर जानना चाहिए...

ई-पास क्यों शुरू किया गया है?
दरअसल, इस बार महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ऐसे में ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं की संख्या को मैनेज करना और भीड़भाड़ से बचना आसान हो सकता है. पास के जरिए यात्रियों का डेटा भी रिकॉर्ड किया जा सकता है. इससे किसी भी अप्रिय घटना को भी रोका भी जा सकता है. ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं पहचान करना और किसी अप्रिय स्थिति में उन्हें सहायता प्रदान करना आसान हो जाएगा.

ई-पास की सुविधा किसे मिलेगी?
यह सुविधा VVIP लोगों, मीडिया, पुलिस और जरूरी सेवाओं के लिए जारी की गई है. इससे मेले में ट्रैफिक और भीड़ को कंट्रोल करना काफी सरल हो जाएगा. एक जरूरी बात यह भी जान ले कि इस मेले के दौरान आप अपनी गाड़ी कहीं भी पार्क नहीं कर सकते. इससे ट्रैफिक रुक सकता है. इसलिए इन सभी चीजों पर नजर रखने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्थल जाने वाले लोगों को इन पास का फायदा मिलेगा.

जानें किसे मिलेगा किस कलर का ई-पास?
सफेद रंग का ई-पास : हाईकोर्ट, VIP, विदेशी राजदूतों और अप्रवासी भारतीयों (NRI) के लिए सफेद रंग का पास जारी किया गया है. इससे महाकुंभ के दौरान इन लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आसानी से इनको प्रसाशन की मदद भी मिल जाएगी.

सैफरन रंग (केसरिया) का ई-पास- अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के लोगों के लिए सैफरन रंग (केसरिया रंग) का ई-पास जारी किया गया है.

पीला रंग का ई-पास - दुकानदारों, फूड कोर्ट और दूध बूथ जैसी सुविधाओं के लिए आरक्षित पीला रंग का ई-पास जारी किया गया है.

आसमानी नीला रंग का ई-पास - मीडिया के कर्मचारियों के लिए के लिए आसमानी नीले रंग का ई-पास जारी किया गया है।

नीला रंग का ई-पास- पुलिस बल के लिए नीले रंग का ई-पास जारी किया गया है.

लाल रंग का ई-पास- इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास जारी किया गया है.

आप इन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे.

जानें इस ई-पास बुक को कैसे बुक करें
e-pass बुक करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी वेबसाइट https://epass.kumbh25.in/ पर जाएं.( अभी यह बेवसाइट पब्लिक के लिए ओपन नही हुई है, लेकिन जल्द ही इसे सरकार के द्वारा लोगों के लिए ओपन किया जाएगा.) साफ शब्दों में समझे तो अभी वेबसाइट पर ई-पास बुकिंग सुविधा शुरू नहीं हुई है, हो सकता है कि महाकुंभ शुरू होने के बाद आप यहां से बुकिंग कर पाएं.

ध्यान रखें कि पास अप्रूवल में समय लग सकता है. इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप जिस रंग का पास अप्लाई करना चाहते हैं, उससे जुड़े डॉक्यूमेंट देने होंगे. यदि आप महाकुंभ मेंले में घूमने जा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार की तरफ से लोगों के रहने के लिए टेंट सुविधा भी तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही आप भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आप महाकुंभ टेंट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.