मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक और बेटे की थी चाहत, विदिशा में एक साथ गूंजी 3 किलकारी - VIDISHA THREE CHILDREN BIRTH

विदिशा के उदयपुर गांव में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है. महिला और तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

VIDISHA THREE CHILDREN BIRTH
विदिशा में एक साथ 3 बेटियों का हुआ जन्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:09 PM IST

विदिशा:उदयपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को एक साथ 3 किलकारी गूंजी. रघुवीर मोंगिया की 30 वर्षीय पत्नी राजबाला मोंगिया ने अपनी चौथी डिलीवरी में एक साथ 3 बच्चियों को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं लेकिन बच्चियों के कम वजन के चलते उन्हें विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

एक और बेटे की थी चाहत

बता दें कि राजबाला मोंगिया इससे पहले भी 2 बेटियों और 1 बेटे को जन्म दे चुकी हैं. इसके बाद परिवार को एक और बेटे की चाहत थी. और अब चौथी डिलीवरी में महिला ने एक साथ 3 बेटियों को जन्म दिया. परिवार में इस खुशखबरी के बाद खुशी का माहौल है. परिवार के सदस्यों ने उदयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर, नर्स और उनकी टीम का आभार जताया. यहां एक साथ 3 बच्चियों के जन्म लेने का यह पहला मामला है. गांव वाले इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.

एक साथ जन्मी 3 बेटियां (ETV Bharat)
सिविल सर्जन डॉ आर एल सिंह के अनुसार जच्चा और बच्चा स्वस्थ (ETV Bharat)

15 दिन पहले पहुंची थी महिला जिला अस्पताल

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले राजबाला की तबीयत बिगड़ी थी और उसे विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी और वह अपने गांव लौट गई थी. 2 दिन बाद ही उसे फिर प्रसव पीड़ा होने पर उदयपुर गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उसने 3 स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया.

नवजात बच्चियों को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में किया गया भर्ती (ETV Bharat)

डिलीवरी के बाद विदिशा रेफर

डिलीवरी के बाद महिला को गंजबासौदा के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से महिला और नवजात बच्चियों की तबीयत को देखते हुए उन्हें विदिशा के जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर एल सिंहके अनुसार "तीनों नवजात बच्चियों का वजन 2 किलो से कम है. नवजात बच्चियों को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. बेड की कमी और शिशुओं के कम वजन के चलते तीनों बच्चियों की विशेष देखभाल के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details