मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिस की गुड़ागर्दी: दादा की तेरवीं पर पुलिस ने व्यापारी को बेहरहमी से पीटा, जबरन लाई थाने - Vidisha Police beat businessman

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 7:10 PM IST

विदिशा के लटेरी तहसील क्षेत्र में देर रात अपनी दुकान के बाहर बैठे व्यापारी को पुलिस ने मामूली बात पर बेहरहमी से पीट दिया. इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए. इस घटना से नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

VIDISHA POLICE BEAT BUSINESSMAN
दुकान के बाहर बैठे व्यापारी की पुलिस ने की पिटाई (ETV Bharat)

विदिशा। लटेरी तहसील के अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यापारी की दुकान खुली थी. व्यापारी अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था. तभी पुलिस ने व्यापारी की जमकार पिटाई कर दी. फिर उसे अपने साथ थाने ले गई. इसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया.

पुलिस ने व्यापारी के बेहरहमी से पीटा (ETV Bharat)

दुकान के बाहर बैठा था सचिन

पूरे मामले में पीड़ित सचिन शर्माने बताया कि "उसके दादा की तेरवीं का कार्यक्रम सपन्न होने के बाद वह अपनी दुकान के बाहर बैठा था. वहीं दुकान के बाहर लगे टेंट और बाकी सामान को पैक करवा रहा था. तभी अचानक वहां आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौड़ 2 आरक्षक के साथ पहुंचे. उन्होंने मुझसे पूछा यहां क्यों बैठे हो. मैंने कहा यह मेरी दुकान है और सामान पैक हो रहा है. सामान पैक होते ही मैं यहां से चला जाउंगा. इतना सुनते ही पुलिस वालों ने मुझ पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया. मारपीट करने के बाद जबरन मुझे गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए."

यहां पढ़ें...

तालिबानी सजा: रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

सरपंच के भाईयों ने पंच को घसीट-घसीटकर पीटा, रेल्वे पटरी पर छोड़ा, जानें फिर क्या हुआ

घटना की जानकारी लगते ही करीब 200 लोग थाने पहुंच गए और लोगों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया. पुलिस ने व्यापारी पर कार्रवाई करने की बात कही है. व्यापारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में आनंदपुर में अन्य व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद रखी हैं.

थाना प्रभारी बोले सचिन ने किया विवाद

थाना प्रभारी दीपक राठौड़का कहना है कि"शहर में रामलीला चल रही थी. रात में करीब 11 बजे रामलीला में झगड़ा हो गया. लोग सड़क तक आ गए थे. लोगों को सड़क से हटाया और घर जाने की हिदायत दी. वहीं सचिन अपने साथियों के साथ खड़ा था. उसे भी घर जाने का कहा तो वह बहस करने लगा. इसके बाद सचिन विवाद करने लगा तो हम उसे थाने ले आए. कुछ देर बाद सचिन के परिवार के लोग थाने आकर बहस करने लगे. साथ ही आरक्षक तखत सिंह के साथ धक्का मुक्की कर दी. पुलिस ने सचिन व अन्य 7 व 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details