विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया. आमतौर पर पैसेंजर वेटिंग रूम का इस्तेमाल यात्री करते हैं. जहां यात्री बैठकर अपनी बस का इंतजार करते हैं. आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि विदिशा के परसोरा हवेली गांव में मौजूद पैसेंजर वेटिंग रूम यानि की यात्री प्रतीक्षालय में सरकारी स्कूल संचालित हो रहा है. यात्री प्रतीक्षालय के एक कमरे में बैठकर छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा का ज्ञान ले रहे हैं और अपना भविष्य संवार रहे हैं. हालांकि महिला एवं बाल विकास अधिकारी जल्द भवन तैयार होने का आश्वासन दे रहे हैं.
आंगनबाड़ी भी खस्ताहाल, पंचायत भवन में संचालित
इसके साथ ही इस गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र की हालत भी खस्ता है. आंगनबाड़ी भवन नहीं होने कारण बच्चों के साथ स्टाफ भी परेशान है. आंगनबाड़ी का खुद का भवन न होने के कारण इसे पंचायत भवन में लगाया जा रहा है. इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने बताया कि "2009 से वह यहां पदस्थ हैं. तब तक किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित होती थी. साल 2016 में पंचायत भवन बनने के बाद यहां आंगनबाड़ी संचालित की जा रही है.