मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक सपने ने बदली माता बिजासन मंदिर की काया, पानीपत के युद्ध के समय में बन गई थी छावनी - VIDISHA MAA BIJASAN MANDIR BUILT

विदिशा में देवी मां ने भगत सपना दिया कि मेरे मंदिर का निर्माण कराया जाए. जिसके बाद मंदिर का भव्य निर्माण कराया जा रहा है.

VIDISHA MAA BIJASAN MANDIR BUILT
माता बिजासन के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 8:42 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर के बीचोबीच देवी का बाग नाम से प्राचीन मंदिर स्थापित है. इस मंदिर की स्थापना करीब 250 से 300 साल पहले हुई थी, यहां मां दुर्गा विराजमान है. किवदंतियां है कि इस मंदिर का चबूतरा नाना साहब पेशवा द्वारा बनवाया गया था. इतिहासकार बताते हैं कि "पानीपत के तीसरे युद्ध के समय पेशवा ने राजाओं की मदद से 50 हजार सेना के साथ यहां डेरा डाला था. यह मंदिर नीम के पेड़ के नीचे स्थित है. इसमें बिजासन मां की छोटी सी प्रतिमा स्थापित है. यह मंदिर चारों ओर से खुला है.

भगत को आया मां का सपना

इस मंदिर को फौजी की देवी भी कहा जाता है. यह मंदिर पूरी तरह से खुला हुआ था. मान्यता थी कि यहां देवी मां खुले में रहना पसंद करती हैं, लेकिन अब जब यहां चारों तरफ कॉलोनी और बड़े-बड़े भवन बन गए हैं. जिसकी वजह से मंदिर चारों ओर से बंद हो गया है. मंदिर के भगत प्रवीण जौहरीने बताया, "मुझे मां का सपना आया था कि मंदिर का निर्माण कराया जाए. जिसके बाद वर्ष 2019 में देवी मां के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. फिलहाल, मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है."

माता बिजासन ने भगत को दिया सपना (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बोलना बंद किया, खास अनुष्ठान के लिए पर्ची हुई बंद

मध्य प्रदेश में मिलेगी गोवा जैसी फीलिंग, मनोरंजक इंवेट के साथ और भी बहुत कुछ

तेजी से चल रहा मंदिर निर्माण का कार्य

मंदिर समिति के प्रमुख प्रवीण जौहरी ने बताया कि "पहले ऐसी मान्यता थी कि इस स्थान पर ना तो कोई दीवार बन सकती थी और ना हीं छत बन सकती थी जो भी निर्माण किया गया वह अपने आप धराशाई हो जाता था. उन्होंने बताया कि माता ने उनके सपने में आकर शिखर, छत बनाए जाने और अन्य चीजों के निर्देश दिए. उसके पूर्व उन्होंने शत चंडी यज्ञ करने की बात कही थी. यज्ञ करने के बाद भवन निर्माण किया जाना शुरू हुआ है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं श्रद्धालु भी इस कार्य से काफी खुश हैं."

Last Updated : Oct 9, 2024, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details