विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर के बीचोबीच देवी का बाग नाम से प्राचीन मंदिर स्थापित है. इस मंदिर की स्थापना करीब 250 से 300 साल पहले हुई थी, यहां मां दुर्गा विराजमान है. किवदंतियां है कि इस मंदिर का चबूतरा नाना साहब पेशवा द्वारा बनवाया गया था. इतिहासकार बताते हैं कि "पानीपत के तीसरे युद्ध के समय पेशवा ने राजाओं की मदद से 50 हजार सेना के साथ यहां डेरा डाला था. यह मंदिर नीम के पेड़ के नीचे स्थित है. इसमें बिजासन मां की छोटी सी प्रतिमा स्थापित है. यह मंदिर चारों ओर से खुला है.
भगत को आया मां का सपना
इस मंदिर को फौजी की देवी भी कहा जाता है. यह मंदिर पूरी तरह से खुला हुआ था. मान्यता थी कि यहां देवी मां खुले में रहना पसंद करती हैं, लेकिन अब जब यहां चारों तरफ कॉलोनी और बड़े-बड़े भवन बन गए हैं. जिसकी वजह से मंदिर चारों ओर से बंद हो गया है. मंदिर के भगत प्रवीण जौहरीने बताया, "मुझे मां का सपना आया था कि मंदिर का निर्माण कराया जाए. जिसके बाद वर्ष 2019 में देवी मां के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. फिलहाल, मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है."
यहां पढ़ें... |