CHHINDWARA TOURIST PLACE: घूमने और ट्रैकिंग के शौकीन अक्सर अपने दोस्तों और गूगल पर अलग-अलग जगह खोजते रहते हैं. एडवेंचर का मजा लेने और कुछ अलग घूमने की चाहत उनके मन बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे प्लेस के बारे में बताएंगे, जहां आप जंगल सफारी के साथ बोटिंग और ट्रैकिंग दोनों कर सकते हैं. जी हां मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पेंच नेशनल पार्क में सफारी करने वाले टूरिस्ट बोटिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं. इसके लिए छिंदवाड़ा के गुमतरा गेट के पास होम स्टे बनाए जा रहे हैं. जहां पर टूरिस्ट जंगल सफारी के साथ-साथ बोटिंग और ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
ये होगा ऑफ बीट डेस्टिनेशन
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से विकसित करवाए जा रहे पर्यटन ग्राम गुमतरा में जल्द ही होम स्टे शुरू किए जाएंगे. पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया के पास बसे इस खूबसूरत गांव गुमतरा को ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में संवारा जा रहा है. यहां छिंदवाड़ा के सबसे सुंदर होम स्टे बनाए गए हैं, जो देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि "कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की मंशानुरूप जिले के सभी होम स्टे जल्द शुरू हो. इसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.
ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर्यटन ग्राम गुमतरा में पर्यटकों को जंगल सफारी, बोटिंग, और ट्रैकिंग करवाई जाएगी. पर्यटन समिति का गठन हो चुका है. जिसके 42 सदस्यों में स्थानीय हस्त शिल्प, मूर्तिकार और लोक नृत्य दल को भी जोड़ा गया है.
गुमतरा में बनेंगे 11 होम स्टे
गुमतरा में 11 होम स्टे बनना है. जिसमें पहले चरण में पांच होम स्टे शुरू किए जाएंगे. इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से सभी होम संचालकों को सावरवानी, भोपाल, छतरपुर में ट्रेनिंग करवाई जा चुकी है. जिससे वे यहां आने वाले पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार करें और अच्छा भोजन परोसें. पर्यटन ग्राम गुमतरा में सभी होम का निरीक्षण करके कुछ सुधार व अधूरे होम स्टे को जल्द पूरा करने के निर्देश हितग्राहियों को दिए गए.
बला की खूबसूरती करें अनलॉक, खुलेगा तामिया का रहस्य, 2025 का मस्ट विजिट डेस्टिनेशन
सरसी आईलैंड, लग्जरी सुविधाओं वाला ट्रेंडिग टूरिस्ट डेस्टिनेशन, स्विट्जरलैंड को दे रहा मात
अरहर की फल्ली और सफेद मक्के की रोटी से होगा मेहमानों का स्वागत
इंडियन ग्रामीण सर्विसेज और गुमतरा पर्यटन समिति ने सीजन में यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत अरहर की फल्ली से करने का फैसला लिया है. उबली हुई तुअर की फल्ली काफी पौष्टिक होती है. इसके साथ होम स्टे संचालक अपने खेतों में सफेद मक्का उगा रहे हैं. जिसकी रोटी देसी टमाटर की खट्टी चटनी के साथ पर्यटकों को परोसी जाएगी.