विदिशा।मत्स्य विभाग में सहायक संचालक के पद पर तैनात संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल, एक योजना के तहत हितग्राही को लगभग 1लाख 80 हजार रुपए का भुगतान किया जाना था. बजट आने के बाद ये राशि हितग्राही के खाते में जमा की गई. लेकिन इस राशि में से 50 हजार रुपये सहायक संचालक को देने का तय किया गया था. लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर फरियादी हरिराम रैकवार की शिकायत की पुष्टि के बाद ये कार्रवाई की गई.
भोपाल से विदिशा पहुंची लोकायुक्त की टीम
इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त भोपाल की टीम के दर्जन भर सदस्य मौजूद रहे. लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि 23 फरवरी को फरियादी हरिराम रैकवार कार्यालय आया था. उन्होंने बताया था कि वह मछली पालन करता है. प्रधानमंत्री की एक योजना पर मछली पालन में सब्सिडी मिलती है. इसे मस्त्य विभाग के अधिकारी स्वीकृत करते हैं. हरिराम रैकवार की पत्नी के खाते में 1 लाख 80 हजार रुपए आने थे. ये राशि एक हफ्ते पहले आई. इसमें 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता से मांगे गए.
ALSO READ: |